सर्वश्रेष्ठ छठ घाट निर्माण प्रतियोगिता आयोजित

खगड़िया। छठ पूजा के दौरान स्वच्छता व सुंदरता को बढ़ावा देने को लेकर क्षेत्र के नगर पंचायत गोगरी जमालपुर वार्ड संख्या 20 मुश्कीपुर कोठी स्थित जीएन बांध के समीप घाट पर सर्वश्रेष्ठ घाट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 09:13 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 09:13 PM (IST)
सर्वश्रेष्ठ छठ घाट निर्माण प्रतियोगिता आयोजित
सर्वश्रेष्ठ छठ घाट निर्माण प्रतियोगिता आयोजित

खगड़िया। छठ पूजा के दौरान स्वच्छता व सुंदरता को बढ़ावा देने को लेकर क्षेत्र के नगर पंचायत गोगरी जमालपुर वार्ड संख्या 20 मुश्कीपुर कोठी स्थित जीएन बांध के समीप घाट पर सर्वश्रेष्ठ घाट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। द्वितीय पूजन की समाप्ति पर गोल्डन स्टार क्लब के बैनर तले सार्वजनिक छठ पूजा समारोह का आयोजन कर विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओ के लिए क्वीज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। महिला क्विज प्रतियोगिता में चमन कुमारी ने बाजी मारी। प्रियंका कुमारी द्वितीय एवं प्रिया साह तृतीय स्थान पर रही। पुरूष वर्ग प्रतियोगिता में रोनक यादव , सुजीत कुमार एवं अशोक कुमार क्रमश: प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह घाट निर्माण प्रतियोगिता में विरेन्द्र शर्मा प्रथम , होरील बिहारी द्वितीय एवं संतोष कुमार तृतीय स्थान पर रहे । विजेताओं को एसडीपीओ पीके झा व डीसीएलआर सह प्रभारी एसडीओ मो. मुश्तकीम के द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर एसडीपीओ ने कहा छठ पावन पर्व पर स्वच्छता व सुंदरता को बढ़ावा देने के लिए कि गोल्ड स्टार क्लब सर्वश्रेष्ट घाट निर्माण प्रतियोगिता सराहनीय कदम है। इससे स्वच्छता को बढ़ावा मिलने के साथ आपसी सौहार्द भी बढ़ता है। डीसीएलआर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होने से प्रतिभागियो में उमंग का संचार होता है। इस मौके पर निर्णायक की भूमिका साक्षी ¨सह मौजूद थी। कार्यक्रम में मंच का संचालन उधव कुमार , गंगादत्त आर्य , चन्द्रकिशोर प्रसाद ¨सह ने किया। इस अवसर पर विपिन निषाद , चंदन कुमार , अमित कुमार अंशू, रूपेश कुमार, गौतम कुमार, मुकेश कुमार, मनोज ¨सह, रमेश कुमार, कुन्दन कुमार, गौतम आनंद, प्रभाष यादव, विपिन शर्मा, संतोष कुमार, दीपक कुमार, सदानंद कुमार, कृष्णा कुमार, प्रकाश मंडल सहित दर्जनों गोल्ड स्टार क्लब के सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी