अब सीसीटीवी की निगरानी में होंगे ग्राहक सेवा केंद्र

खगड़िया सीएसपी यानि ग्राहक सेवा केंद्रों पर अपराधियों की पैनी नजर रहती है। लेकिन अब इसस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 11:07 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:07 PM (IST)
अब सीसीटीवी की निगरानी में  होंगे ग्राहक सेवा केंद्र
अब सीसीटीवी की निगरानी में होंगे ग्राहक सेवा केंद्र

खगड़िया: सीएसपी यानि ग्राहक सेवा केंद्रों पर अपराधियों की पैनी नजर रहती है। लेकिन अब इससे बचाव को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सूबे के अपराध अनुसंधान विभाग के एडीजी के आदेश के आलोक में बेगूसराय डीआइजी राजेश कुमार द्वारा अधीनस्थ जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है कि वे सभी थाना व ओपी क्षेत्रों में स्थापित सीएसपी की बेहतर सुरक्षा को लेकर इंतजाम कराएं। उक्त आलोक में खगड़िया एसपी अमितेश कुमार द्वारा सभी थाना व ओपी अध्यक्षों को आवश्यक आदेश दिए गए हैं। कहा गया है कि सभी सीएसपी केंद्रों पर सीसीटीवी व सायरन लगवाने को लेकर संचालक को अलर्ट किया जाए। थाना व ओपी अध्यक्षों को उनके क्षेत्रों में संचालित सीएसपी के संचालक से बात कर बैकिग कार्य अवधि, कैश संवहन अवधि, लगातार भौतिक सत्यापन करने, गोपनीयता बनाने, दिवा गश्ती के दौरान लगातार ग्राहक केंद्रों पर निगरानी रखने को कहा गया है। ग्रामीण चौकीदार व दफादारों को भी ग्राहक केंद्रों पर प्रतिनियुक्ति को कहा गया है। ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक का चरित्र सत्यापन को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इस तरह की घटना में शामिल व जेल से बाहर अपराधियों पर भी सख्त निगाह रखने को कहा गया है। आदेश दिया गया है कि ग्राहक सेवा केंद्र के संचालकों को अलर्ट किए जाए। मोटी राशि ले जाने व ले आने के दौरान संबंधित थाना व ओपी पुलिस को सूचित करने को भी कहा गया है। चार दर्जन से अधिक केंद्र है संचालित

जिले के सातों प्रखंडों के 129 पंचायतों में करीब चार दर्जन ग्राहक सेवा केंद्र स्थापित है। जिसमें अकेले मानसी थाना क्षेत्र में 16 केंद्र संचालित है। मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता, माड़र, माडर उत्तरी, नवटोलिया व रसौंक में ग्राहक सेवा केंद्र संचालित है। इसी तरह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहसौडी, रांको, भदास, कल्लरटोला में केंद्र संचालित है। अलौली, गंगौर, नगर, चित्रगुप्तनगर, महेशखूंट, चौथम, बेलदौर, पसराहा, गोगरी, भरतखंड, मडै़या, परबत्ता, पौरा आदि क्षेत्रों में भी कई ग्राहक सेवा केंद्र स्थापित है। जहां लाख दो लाख से लेकर पांच लाख तक का लेनदेन होता है। घटना के बाद पुलिस सतर्क, कई जेल में

मानसी क्षेत्र में स्थापित दो ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों के साथ लूटपाट की गई थी। लाखों रुपये अपराधियों ने लूट ली थी। पिस्तौल की नोंक पर घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस सजग हुई और घटना में शामिल आधे दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अलौली क्षेत्र में भी कई संचालक को लूटने का मामला सामने आया था।

''ग्राहक सेवा केंद्रों की कड़ी सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। केंद्रों पर सीसीटीवी व सायरन लगाने को लेकर भी संचालक को सतर्क करने को कहा गया है।

राजेश कुमार, डीआइजी, बेगूसराय।

chat bot
आपका साथी