240 अभ्यर्थियों ने कराना नामांकन

खगड़िया । सदर प्रखंड कार्यालय में 19 काउंटरों पर जिला परिषद क्षेत्र संख्या चार व पांच में पड़

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 09:33 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 09:33 PM (IST)
240 अभ्यर्थियों ने कराना नामांकन
240 अभ्यर्थियों ने कराना नामांकन

खगड़िया । सदर प्रखंड कार्यालय में 19 काउंटरों पर जिला परिषद क्षेत्र संख्या चार व पांच में पड़ने वाले कुल 12 पंचायतों के लिए नामांकन का कार्य बुधवार को शुरू हुआ। मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और पंच पदों को लेकर कुल 240 अभ्यर्थियों ने सातवां चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रथम दिन नामांकन का पर्चा दाखिल किया। मुखिया पद के लिए कुल 23 प्रत्याशियों ने पहले दिन नामांकन करवाया। जिसमें 12 महिला और 11 पुरुष शामिल हैं। पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 19 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने वालों में चार पुरुष और 15 महिला शामिल हैं। वहीं ग्राम कचहरी के सरपंच पद के लिए 14 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। जिसमें सात पुरुष और सात महिला शामिल हैं। जबकि ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 147 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया। जिसमें 63 पुरुष और 84 महिला शामिल हैं। पंच पद के लिए 37 लोगों ने नामांकन कराया। जिसमें 13 पुरुष और 24 महिला शामिल हैं।

सातवें चरण के चुनाव के लिए जिला परिषद क्षेत्र संख्या चार और पांच के अभ्यर्थी 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक अपना नामांकन दर्ज कर पाएंगे। मतदान 15 नवंबर को होना है। सातवें चरण में 15 नवंबर को 12 पंचायतों में होगा मतदान 15 नवंबर को जिला परिषद क्षेत्र चार और पांच के कुल 12 पंचायतों का मतदान होना है। जिसमें वरैय, रानी सकरपुरा, बेला सिमरी, ओलापुर गंगौर , तेताराबाद, जलकौड़ा, जहांगीरा, लाभगांव, बिशनपुर, कासिमपुर, भदास दक्षिणी और भदास उत्तरी शामिल है।

chat bot
आपका साथी