जेल में रहकर रजनीकांत ने सर्वाधिक मतों से जीत दर्ज की

चुनाव को लेकर नवम चरण के चुनाव के परिणाम भी बीते आठ चरणों की तरह ही आए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 09:07 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:07 PM (IST)
जेल में रहकर रजनीकांत ने सर्वाधिक मतों से जीत दर्ज की
जेल में रहकर रजनीकांत ने सर्वाधिक मतों से जीत दर्ज की

चंदन चौहान, खगड़िया: पंचायत चुनाव को लेकर नवम चरण के चुनाव के परिणाम भी बीते आठ चरणों की तरह ही आए। बदलाव की बयार में कई निवर्तमान मुखिया चुनाव हार गए। सबसे चौंकाने वाला परिणाम तब आया जब जेल में रहकर छात्र राजनीति से जिले में अपनी पहचान बनाने वाले रजनीकांत कुमार ने जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक से जिला परिषद सदस्य पद पर ऐतिहासिक 8738 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। सुबह से ही पूरे जिले का केंद्र बिदु जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक रहा। लोगों का ध्यान परिणाम पर लगा रहा। जैसे ही मतगणना शुरू हुई और पंचायत दर पंचायत परिणाम के रुझान आने शुरू हुए रजनीकांत कुमार लगातार अपनी जबरदस्त बढ़त बनाते हुए जीत की तरफ बढ़ते गए। शुरू से ही इनके आगे-पीछे कोई नजर नहीं आ रहा था। जैसे-जैसे दिन ढलता गया वैसे-वैसे इनके सितारे बुलंद होते चले गए। दोपहर बाद जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक के अंतिम पंचायत आनंदपुर मारण की मतगणना खत्म होते ही रजनीकांत कुमार को विजयी घोषित कर दिया गया। इसके बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगने लगा। मालूम हो कि रजनीकांत कुमार 2014 में अलौली से खगड़िया मुख्यालय कोसी महाविद्यालय में पढ़ने आए थे। जहां से उनकी छात्र राजनीति की शुरुआत सर्वप्रथम 2015 में राजद छात्र नेता के रूप में हुई थी। जिसके बाद 2017 में उन्होंने एआइएसएफ ज्वाइन किया। वर्तमान में एआइएसएफ के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। छात्र राजनीति में कई बार इन्हें जेल का मुंह देखना पड़ा। आंदोलनकारी रजनीकांत वर्तमान में बीते 15 अप्रैल से जेल में बंद हैं। इन्होंने नामांकन भी जेल में रहते ही कराया था। उन्होंने जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक से जिप सदस्य पद को लेकर राजद के जिला अध्यक्ष कुमार रंजन 'पप्पू' की पत्नी रेनू कुमारी को करारी शिकस्त दी है। जेल में रहते हुए इन्होंने जिला परिषद के पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। रजनीकांत कुमार को कुल 12,641 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रेनू कुमारी को 3883 मत मिले।

chat bot
आपका साथी