कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई मतगणना

जागरण संवाददाता, खगड़िया : बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक और दो अलौली प्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 09:21 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:25 PM (IST)
कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई मतगणना
कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई मतगणना

जागरण संवाददाता, खगड़िया : बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक और दो अलौली प्रखंड की 12 पंचायतों की मतगणना बाजार समिति स्थित वज्रगृह में सुबह 8.00 बजे से प्रारंभ हुई। जहां सुबह से ही चाकचौबंद व्यवस्था देखी गई। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और अ‌र्द्ध सैनिक बल की तैनाती की गई थी। सूर्य मंदिर चौक पर बेरिकेटिग लगाया गया था। जहां सुबह 6.00 बजे से ही वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिए गए थे। सुबह 6.00 बजे के बाद मतगणना कर्मियों का आना शुरू हो गया। बाजार समिति के मुख्य द्वार पर बने काउंटर पर मतगणना कर्मी अपने प्रवेश पत्र लेने के बाद मतगणना हाल पहुंचे। सुबह से ही सदर एसडीओ धर्मेंद्र कुमार, एसडीपीओ सुमित कुमार, चित्रगुप्त नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने कमान संभाल रखा था। वहीं हेडक्वार्टर डीएसपी भी मौजूद रहे। सुबह 8.00 बजे मतगणना शुरू होने के बाद बारी-बारी से संबंधित पंचायत के प्रत्याशी और मतगणना अभिकर्ताओं को अंदर प्रवेश कराया गया। इस दौरान बाजार समिति के मुख्य द्वार पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा सघन जांच के बाद मेटल डिटेक्टर से गुजरने के उपरांत ही अंदर जाने की अनुमति दी गई। प्रत्याशी व गणन अभिकर्ता के मोबाइल को बाहर ही रखवाया गया। जगह- जगह लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से भी मतगणना हाल में लोगों पर नजर रखी जा रही थी। पुरुष पुलिस बल के साथ ही महिला पुलिस बल की भी नियुक्ति की गई थी। सुबह से ही उमड़ने लगी भीड़

बुधवार की सुबह से ही बाजार समिति के पास भीड़ उमड़ने लगी। मुख्य द्वार के पास प्रत्याशियों के समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। उत्साहित भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी