लीड - पंचायत की सरकार चुनने बड़ी संख्या में लोग घरों से निकले

जागरण संवाददाता, खगड़िया : पंचायत चुनाव के नवम चरण में अलौली प्रखंड के 12 पंचायतों में कड़ी सुरक्षा व्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 06:09 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 06:09 PM (IST)
लीड  - पंचायत की सरकार चुनने बड़ी संख्या में लोग घरों से निकले
लीड - पंचायत की सरकार चुनने बड़ी संख्या में लोग घरों से निकले

जागरण संवाददाता, खगड़िया : पंचायत चुनाव के नवम चरण में अलौली प्रखंड के 12 पंचायतों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को मतदान संपन्न हुआ। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह दिखा। पंचायत की सरकार बनाने को लेकर युवा, बुजुर्ग, वृद्ध व महिलाओं ने जमकर वोट किया। जो घरों से निकलकर मतदान केंद्रों तक पहुंचे और मतदान किया। मतदान आरंभ होने के साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगने लगी थी। अलौली में जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक और दो के तहत आने वाले कुल 12 पंचायतों में 194 बूथों पर सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की कतार दिखी। अलौली में तीन बजे तक ही मतदान होना था। लेकिन, नियमानुसार कतार में लगे मतदाताओं को मतदान कराया गया। कुछेक मतदान केंद्र को छोड़ लगभग सभी मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय सुबह सात बजे से मतदान आरंभ हो गया। जहां मतदान आरंभ होने के पूर्व से ही मतदाताओं की कतारें लग चुकी थी। जो दिन चढ़ते ही बढ़ती गई। अलौली के दक्षिणी बोहरवा में बूथ नंबर 169 पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखी। यहां लंबी कतार में खड़े खड़े थक जाने के कारण कतार में ही बैठकर महिला मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते दिखी। ऐसा ही कुछ हाल उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर अलौली स्थित बूथ पर दिखा। जहां महिला और पुरुष मतदाताओं की लंबी कतार दिखी। अपनी बारी के इंतजार में यहां पुरुष मतदाता जमीन पर बैठे दिखे। वहीं मध्य विद्यालय रामपुर- अलौली, छर्रापट्टी में मतदाताओं की काफी भीड़ दिखी। यहां एक विद्यालय भवन में तीन मतदान केंद्र बनाए गए थे और तीनों मतदान केंद्र के मतदाता एक साथ कतार में खड़े दिखे। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय श्यामा घरारी स्थित मतदान केंद्र पर भी मतदाताओं की काफी भीड़ दिखी। मतदान को लेकर हर वर्ग के लोगों में उत्साह दिखा।

chat bot
आपका साथी