अलौली विधायक की पत्नी जिला परिषद का चुनाव हारीं

नवम चरण के पंचायत चुनाव की मतगणना बुधवार को संपन्न हुई। चुनाव परिणाम काफी रोचक रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 11:36 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 11:38 PM (IST)
अलौली विधायक की पत्नी जिला परिषद का चुनाव हारीं
अलौली विधायक की पत्नी जिला परिषद का चुनाव हारीं

जागरण संवाददाता, खगड़िया : नवम चरण के पंचायत चुनाव की मतगणना बुधवार को संपन्न हुई। चुनाव परिणाम काफी रोचक रहा। अलौली प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक और दो के निवर्तमान जिला परिषद सदस्य को हार का सामना करना पड़ा। जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक से निवर्तमान जिला परिषद सदस्य गिरीश कुमार 2575 मत लेकर चौथे नंबर पर रहे। वहीं जिला परिषद क्षेत्र संख्या दो से सत्यनारायण पासवान जिप सदस्य पद पर 7207 मत लाकर विजयी रहे। इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कुणाल कुमार को 1728 मतों के अंतर से हरा दिया। कुणाल कुमार को 5479 मत प्राप्त हुए। जबकि अलौली विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक रामवृक्ष सदा की पत्नी सुशीला देवी 2977 मतों के साथ छठे स्थान पर रही। वहीं अलौली विधानसभा की पूर्व जदयू प्रत्याशी साधना देवी 2382 मत लाकर सातवें स्थान पर रही। निवर्तमान जिला परिषद सदस्य शंकर तांती 3222 मतों के साथ चौथे स्थान पर रहे।

-------------

राजद जिला अध्यक्ष कुमार रंजन 'पप्पू' की पत्नी रेणु कुमारी भी हारीं जागरण संवाददाता, खगड़िया : जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक से जिला परिषद सदस्य पद पर रजनीकांत ने जीत का परचम लहराया है। छात्र नेता रजनीकांत कुमार ने एकतरफा मुकाबले में राजद जिला अध्यक्ष कुमार रंजन 'पप्पू' की पत्नी रेणु कुमारी को करारी शिकस्त दी है। लोगों को लग रहा था कि इस सीट पर कांटे की टक्कर होगी। लेकिन, सुबह मतगणना शुरू होते ही आरंभिक रुझान बाद एकतरफा मुकाबला स्पष्ट हो गया। रेणु कुमारी को 8738 मतों के अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा। रजनीकांत कुमार ने टीम रजनीकांत के बल पर यह जीत दर्ज की। पूरे चुनाव के दौरान टीम रजनीकांत की शानदार कैंपिग रही।

chat bot
आपका साथी