दिव्यांग और गर्भवती को न हो परेशानी इसका रखा जाएगा ख्याल

खगड़िया । जिले में नौ चरणों में आयोजित पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान दिव्यांग व महिलाओं के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:37 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:37 PM (IST)
दिव्यांग और गर्भवती को न हो परेशानी इसका रखा जाएगा ख्याल
दिव्यांग और गर्भवती को न हो परेशानी इसका रखा जाएगा ख्याल

खगड़िया । जिले में नौ चरणों में आयोजित पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान दिव्यांग व महिलाओं के लिए बूथ पर विशेष सुविधा रहेगी। पंचायत चुनाव के दौरान जिले के दिव्यांग मतदाता भी आराम से वोट डाल सकेंगे। उन्हें मतदान केंद्र पर आने व जाने की सुविधा का भी प्रशासनिक स्तर पर ख्याल रखा जाएगा। ताकि उन्हें वोट डालने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो सके। जिले के सभी सात प्रखंडों के लिए प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार 10 लाख 59 हजार 327 मतदाता हैं। पंचायत चुनाव के दौरान आयोग ने मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया है। इन सुविधाओं में मतदान केंद्र पर रैंप की व्यवस्था सबसे महत्वपूर्ण है। इसके अलावा इन मतदाताओं को बैठने के लिए कुर्सी तथा धूप से बचाव के लिए शेड का इंतजाम भी किया जाएगा। मतदान केंद्रों पर इन सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को विशेष तौर पर निर्देश जारी किया गया है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी फैयाज अख्तर ने बताया कि ऐसे मतदाताओं के लिए हर बूथ पर व्यवस्था रहेगी। फिर जहां जरूरत होगी वहां दिव्यांगों के लिए ट्राई साइकिल की व्यवस्था होगी। अगर गर्भवती को जाने में दिक्कत होती है, तो उन्हें भी व्हील चेयर के द्वारा मतदान कक्ष तक पहुंचाया जाएगा। ताकि वह सुरक्षित तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। गर्भवती के लिए भी होगा अलग इंतजाम

पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचने वाले गर्भवतियों के लिए अलग से इंतजाम किया जाएगा। ऐसे मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर विशेष व्यवस्था रहेगी। साथ ही मतदान केंद्र पर आने के बाद किसी भी तरह की समस्या आने पर उन्हें सुविधा मुहैया कराई जा सकेगी। सूत्रों ने बताया कि करीब 30 हजार गर्भवती नौ चरणों में होने वाली पंचायत चुनाव के समय जिले भर में वोट डाल सकेंगी।

chat bot
आपका साथी