लंबी वार्ता व ठोस आश्वासन के बाद छात्रों की भूख हड़ताल हुई समाप्त

खगड़िया । कोसी कालेज में विभिन्न मांगों को लेकर जारी छात्रों की भूख हड़ताल पांचवें दिन शु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:41 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:41 PM (IST)
लंबी वार्ता व ठोस आश्वासन के बाद छात्रों की भूख हड़ताल हुई समाप्त
लंबी वार्ता व ठोस आश्वासन के बाद छात्रों की भूख हड़ताल हुई समाप्त

खगड़िया । कोसी कालेज में विभिन्न मांगों को लेकर जारी छात्रों की भूख हड़ताल पांचवें दिन शुक्रवार को समाप्त हो गई। मालूम हो कि आमरण अनशन पर छात्रसंघ के नंदन कुमार, राजा कुमार, जाप छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार राणा, विकास कुमार व निखिल कुमार बैठे थे।

शुक्रवार की सुबह मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि डा. देवराज सुमन, (प्राक्टर मुंगेर विश्वविद्यालय), डा. अनूप कुमार (डीएसडब्ल्यू मुंगेर विश्वविद्यालय), डा. भवेश चंद्र पांडे (कालेज इंस्पेक्टर मुंगेर विश्वविद्यालय) और कोसी कालेज के प्रभारी प्राचार्य डा. अब्दुल सलाम अंसारी, डा. संजय माझी, डा. रमेश कुमार, जयनंदन सिंह, डा. कपिल देव महतो, डा. नरेश प्रसाद यादव आदि के साथ अनशनकारियों की लंबी वार्ता हुई। इस मौके पर समाजसेवी नागेंद्र सिंह त्यागी भी मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल की लिखित आश्वासन बाद अनशन समाप्त हुआ। मालूम हो कि अनशनकारियों को छात्र जदयू, छात्र राजद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, शहीदे आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा, अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ, शिक्षक संघ बिहार आदि का समर्थन प्राप्त था।

भूख हड़ताल पर बैठे छात्रसंघ के राजा कुमार, नंदन कुमार व जाप छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष रौशन कुमार राणा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन से बातचीत सार्थक रही। बाबू जगजीवन राम छात्रावास के निर्माण को लेकर कालेज प्रशासन को एनओसी देने का निर्देश विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिया है। ग‌र्ल्स छात्रावास, जनरल छात्रावास, पीजी की सभी विषयों में पढ़ाई को लेकर भी कालेज प्रशासन को निर्देशित किया गया है। प्रतिनिधिमंडल ने आश्वासन दिया है कि भौतिकी एवं रसायन शास्त्र में व्याख्याताओं की कमी को दूर किया जाएगा। नियमित कक्षा संचालन, पुस्तकालय में छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था, एनसीसी की व्यवस्था आदि को लेकर भी ठोस आश्वासन दिया गया है।

इस मौके पर छात्र नेता

राजू पासवान, छोटू सिंह, प्रिस यादव, अविनाश पासवान, आनंद राज, प्रिस कुमार, नीतीश पासवान, अंकित कुमार, सुमित कुमार, सोनू कुमार, रोहित कुमार, सज्जन कुमार, राजन कुमार, अमन कुमार, मोहित कुमार, बबलू कुमार, दीपक कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी