तीन दिनों की बारिश से शहर की स्थिति दयनीय बनी

खगड़िया । तीन दिनों से रूक-रूककर हो रही मूसलाधार बारिश से शहर की स्थिति नारकीय हो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 10:05 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 10:05 PM (IST)
तीन दिनों की बारिश से शहर की स्थिति दयनीय बनी
तीन दिनों की बारिश से शहर की स्थिति दयनीय बनी

खगड़िया । तीन दिनों से रूक-रूककर हो रही मूसलाधार बारिश से शहर की स्थिति नारकीय हो उठी है। जगह-जगह जल जमाव है। राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक की जर्जर सड़क पर बारिश के कारण पैदल चलना मुश्किल है। जगह जगह दो से तीन फिट पानी जम जाने के कारण लोगों को यह समझ नहीं आ रहा है कि सड़क कहां है और गड्ढे कहां हैं। शहर के मेन रोड की स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि लोग अपना रास्ता बदल लेते हैं। बीते दो महीने से जहां नगर परिषद द्वारा नाला व सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया है उसे अब तक पूरा नहीं किया जा सका है। जिस कारण से सड़क पर गिराए गए रोड़े और मिट्टी से पूरा सड़क कीचड़मय हो गया है। लोग इस कीचड़मय सड़क में आवागमन करने को विवश हैं। फिसलन भरी सड़क होने के कारण लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो रहे हैं। वहीं हास्पिटल रोड में सड़क पर घुटने भर पानी लगा हुआ है। सदर पीएचसी से लेकर महिला थाना तक और सदर अस्पताल के मुख्य द्वार से एएनएम हास्टल के समीप तक इतना पानी भर गया है कि लोगों का इधर से गुजरना मुश्किल हो गया है। बारिश के पानी से जलमग्न हुआ समाहरणालय परिसर

लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण जहां जिले में जगह-जगह जल जमाव से लोग परेशान हैं, वहीं समाहरणालय परिसर में भी पानी जमा है। बारिश के कारण यहां भी जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं मुर्गियाचक मुहल्ले में नाले का पानी सड़क पर आ गया है। सूर्य मंदिर चौक, जनता रोड, बखरी बस स्टैंड, चिल्ड्रन पार्क के ठीक सामने बसे विस्थापितों के मोहल्ले जलमग्न हो चुका है। विस्थापितों के घरों के अंदर कमर भर पानी है। जिससे लोगों का घर के अंदर रहना भी मुश्किल हो गया है। अगर इसी तरह बारिश होती रही, तो स्थिति और बदतर हो जाएगी । झील में तब्दील हुई सड़कजिला मुख्यालय के पुराना होमगार्ड कार्यालय से केंद्रीय विद्यालय, बिजली ग्रिड, चंद्रनगर होते हुए रांको डीह, अमनी, माड़र, सबलपुर, रसौंक पंचायत सहित दर्जन भर गांवों को सीधे जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क विगत दो दशक से जर्जर अवस्था में है। यह सड़क जगह-जगह झील में तब्दील हो गई है। पैदल चलना मुश्किल है। डीएवी जाने वाली सड़क पर भरा पानी

राजेंद्र नगर में लगातार हो रही बारिश के कारण जल जमाव से स्थिति 2019 जैसी लगने लगी है। लोग आवागमन के लिए मिट्टी डालकर रास्ता बना गंतव्य स्थान तक पहुंच रहे हैं। अगर इस तरह बारिश होती रही, तो बीते 2019 में जो स्थिति इस सड़क की हो गई थी, वह दोहराई जा सकती है। मालूम हो कि 2019 में मात्र 45 मिनट की मूसलाधार बारिश से राजेंद्र नगर से डीएवी तक जाने वाली सड़क झील में तब्दील हो गई थी। पानी को निकालने में जिला प्रशासन को लोहे के चने चबाने पड़े थे।

chat bot
आपका साथी