महादलित टोले में आंगनबाड़ी केंद्र तक नहीं

खगड़िया। सरकारी की घोषणाओं के बाद अब भी महादलित बस्तियों की सूरत नहीं बदली है। महा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 04:20 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 04:20 PM (IST)
महादलित टोले में आंगनबाड़ी केंद्र तक नहीं
महादलित टोले में आंगनबाड़ी केंद्र तक नहीं

खगड़िया। सरकारी की घोषणाओं के बाद अब भी महादलित बस्तियों की सूरत नहीं बदली है। महादलित टोले-मोहल्ले आज भी बुनियादी सुविधाओं से दूर हैं। महादलित में मलिक लोगों को आज भी आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। वे अभी भी सड़क के किनारे झोपड़ी बनाकर रहने को विवश हैं।

कोलवारा पंचायत के कोलवारा मुसहरी में अभी तक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। रजनी देवी व रामदेव मांझी ने बताया कि अभी भी कोलवारा मुसहरी विकास से वंचित है। जबकि यदुवंशनगर के मुकेश मलिक, खुशबू देवी ने कहा कि उनके गांव में आंगनबाड़ी केंद्र तक नहीं है। अगुवानी बस स्टैंड के किनारे झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रह रहे लक्ष्मण मलिक, रंजीत मलिक ने बताया कि यहां भी आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है। अपनी भूमि नहीं रहने से वे लोग आवास योजना से भी वंचित हैं।

इधर प्रभारी डीपीओ नीना सिंह ने कहा कि सुपरवाइजर से सर्वे कराकर रिक्त की सूची ऊपर भेजी गई है।

chat bot
आपका साथी