कलश शोभायात्रा के साथ काबिलपुर में यज्ञ का श्रीगणेश

कटिहार। प्राणपुर की दक्षिणी लालगंज पंचायत के काबिलपुर गांव में पांच दिवसीय हरिनाम संकीर्त

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 12:51 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 12:51 AM (IST)
कलश शोभायात्रा के साथ काबिलपुर में यज्ञ का श्रीगणेश
कलश शोभायात्रा के साथ काबिलपुर में यज्ञ का श्रीगणेश

कटिहार। प्राणपुर की दक्षिणी लालगंज पंचायत के काबिलपुर गांव में पांच दिवसीय हरिनाम संकीर्तन यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को 501 कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकालकर इसकी शुरुआत की गई। कलश शोभायात्रा कई गांवों से गुजरते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचा। यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष बाल्मीकि मंडल ने बताया कि दस दिसम्बर मंगलवार को लीला कीर्तन, ग्यारह दिसंबर को लीला कीर्तन गोष्ट एवं नौका विलाश, बारह दिसंबर को रूप रासलीला एवं महारास एवं तरह दिसंबर को कुंज भंग एवं प्रतिमा विसर्जन का आयोजन होगा। यज्ञ के आयोजन से पूरा गांव भक्ति के रंग में रंगा हुआ है। मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। यज्ञ के आयोजन में तारणी मंडल, गौतम कुमार मंडल, मुखिया जुलुम सिंह, सरपंच रघुनाथ यादव, विकास मंडल, सुपन यादव, विक्रम मंडल, अमित कुमार, पोषण मंडल, रविद्र मंडल, दरोगी मंडल, अम्बिका मंडल सहित समस्त ग्रामीण अहम भूमिका निभा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी