कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दुर्गा मंदिर में ही पूजा

कटिहार। प्रखंड क्षेत्र के महेशपुर पंचायत के मधेली गांव से सटे बौरा-डंडखोरा सड़क पर साव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:07 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:07 PM (IST)
कोरोना गाइडलाइन का पालन करते
हुए दुर्गा मंदिर में ही पूजा
कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दुर्गा मंदिर में ही पूजा

कटिहार। प्रखंड क्षेत्र के महेशपुर पंचायत के मधेली गांव से सटे बौरा-डंडखोरा सड़क पर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में सोमवार को चैती दुर्गापूजा के अवसर पर नवपत्रिका प्रवेश के बाद मूर्ति पूजा प्रारंभ हुई। कोरोना गाईडलाइन का पालन करते हुए आयोजन समिति की ओर से मंदिर में आमजनों के प्रवेश पर पूर्णत: रोक लगा दी गई है। श्रद्धालु बाहर से हीं मास्क और शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए प्रतिमा का दर्शन और पूजा अर्चना कर हैं। बताते चलें कि मंदिर का इतिहास काफी पुराना है। पश्चिम बंगाल सहित झारखंड से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना और अपनी मन्नत लेकर पहुंचते हैं। मान्यता है कि चैत्र नवरात्रि के अवसर पर सच्चे मन से मंदिर में माथा टेककर मांगी गई मन्नत पूरा होती है। स्थापना काल से हीं मंदिर में बंगला पद्धति से और पूजा होती है। महाष्टमी और महानवमी तिथि को संधि-बेला में पूजन और देवी को 108 दीपों की दीपमाला समर्पण पूजा की खास विशेषता है। कोरोना संक्रमण के कारण मंदिर परिसर में लगने वाले मेले का अयोजन भी नहीं किया गया। पूजा को लेकर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।

chat bot
आपका साथी