जन्म से किशोरावस्था तक की देखभाल अहम

कटिहार। कटिहार मेडिकल कॉलेज के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा राज्यस्तरीय एक दिवसीय सम्म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 09:59 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 09:59 PM (IST)
जन्म से किशोरावस्था तक की देखभाल अहम
जन्म से किशोरावस्था तक की देखभाल अहम

कटिहार। कटिहार मेडिकल कॉलेज के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा राज्यस्तरीय एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें विभाग के लगभग सौ से अधिक विशेषज्ञों ने भाग लिया। सम्मेलन का विषय वस्तु लाइफ साइकिल एप्रोच टुवार्डस स्टेनेबल डेवलपमेंट रहा। इस विषय में शिशु के जन्म से किशोरावस्था, वृद्धावस्था तथा देखभाल पर विशद चर्चा की गई। इसके साथ ही सभी उम्र के लोगों की स्वास्थ्य की देखभाल के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। सम्मेलन का उदघाटन अल करीम विश्वविद्यालय के कुलपति डा. सैयद मुमताजउद्दीन ने किया। इस सम्मेलन में मुख्य रूप से डा. सुमित पोद्दार एवं यूनिसेफ के पोषण विशेषज्ञ और डब्लूएचओ के चिकित्सक ने योगदान दिया। सम्मेलन में कई जिले के चिकित्सक मौजूद थे। वहीं सम्मेलन में चेयरपर्सन डा. अनिल कुमार जायसवाल, कटिहार, डा. संजय कुमार पटना, डा. सुरज नायक दरभंगा, डा. रंजीत कुमार सिंहा पीएमसीएच पटना, डा. हेम कांत झा डीएमसीएच दरभंगा, डा. मनोज कुमार मधेपुरा, डा. एएन चौधरी जेएनएमसी भागलपुर, डा. मनोज कुमार मधेपुरा, डा. काशिफ शहनवाज, डा. आनंद, डा. अविनाश रंजन विद्यार्थी, डा. रफत परवीन, डा. पूजा, डा. अंजु प्रभा कुमारी, डा. त्रिनेत्री कुमारी, डा. नेहा चौधरी, डा. अमितेश कुमार, डा. अनन्यया विश्वास, डा. रतनेश कुमार, डा. शशि प्रकाश चंद्रा, डा. शिव शंकर कुमार, डा. सालिनी सरोज, डा. तुलिका सिंह, डा. रश्मि कुमारी, डा. रौनकी जबीन आदि इस सम्मेलन में मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी