झौआ-गूठेली बांध पर जलजमाव से जर्जर हो रही सड़क

कटिहार। झौआ-गूठेली महानंदा तटबंध पर बारिश के दिनों में जलजमाव बड़ी समस्या बन गई है जिसके कारण इस तटबंध पर निर्मित सड़क जलजमाव के कारण जर्जर होती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 05:55 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 05:55 PM (IST)
झौआ-गूठेली बांध पर जलजमाव से जर्जर हो रही सड़क
झौआ-गूठेली बांध पर जलजमाव से जर्जर हो रही सड़क

कटिहार। झौआ-गूठेली महानंदा तटबंध पर बारिश के दिनों में जलजमाव बड़ी समस्या बन गई है जिसके कारण इस तटबंध पर निर्मित सड़क जलजमाव के कारण जर्जर होती जा रही है।

गुठेली चौक से निगम चौक तक इस सड़क पर सड़क के पूर्वी छोर पर जलजमाव आम बात हो गई है। भारी बारिश के बाद जलजमाव के कारण आवागमन में वाहन चालकों को काफी समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है। यह सड़क स्टेट हाईवे 98 है, जो बारसोई अनुमंडल की बड़ी आबादी को जिला मुख्यालय और कटिहार जिले की बड़ी आबादी को बंगाल से सीधे जोड़ती है। प्रतिदिन भारी संख्या में वाहनों की आवाजाही इस सड़क पर होती है। इस जलजमाव के कारण यह महत्वपूर्ण सड़क जर्जर होती जा रही है, परंतु किसी भी स्तर से कोई प्रयास नहीं किया जाना प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है।

बांध के पूर्वी छोर के डूबेलीकरण के कारण सड़क पर काफी जलजमाव होता है जिसके बाद जमा पानी दूसरी ओर सड़क को नुकसान पहुंचाते हुए अपना रास्ता बना लेती है। इसके कारण सड़क रेनकट से भी ध्वस्त हो रही है। वहीं बांध के नीचे घर बना कर रह रहे लोगों के घरों को भी पानी का यह बहाव नुकसान पहुंचाती है। मु आलम, मु एनुल, साकेरा खातून, मु सरफुल आदि ने बताया कि भारी बारिश के बाद सड़क पर जमा पानी उनके घरों को नुकसान पहुंचाते हुए नीचे जाती है। इससे बचने के लिए स्वयं से उन्होंने बोरियां डालकर जलनिकासी का रास्ता बनाया है। सड़क की दुर्दशा को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने कहा कि जल्द इस सड़क पर जलजमाव को रोका जाए ताकि आवागमन में परेशानी नहीं हो।

chat bot
आपका साथी