लाखों की लागत से नाला और सड़क बनने के बाद भी हो रहा जलजमाव

कटिहार। शहर में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से शहर की सूरत बदल गई हैं। साथ ही नगर निगम के दावों की भी पोल खुल गई हैं। जलनिकासी की सारी तैयारी पानी में ही बह गई हैं। नाला और सड़क निर्माण के बाद भी मोहल्ले के लोग जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 05:30 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 05:30 PM (IST)
लाखों की लागत से नाला और सड़क 
बनने के बाद भी हो रहा जलजमाव
लाखों की लागत से नाला और सड़क बनने के बाद भी हो रहा जलजमाव

कटिहार। शहर में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से शहर की सूरत बदल गई हैं। साथ ही नगर निगम के दावों की भी पोल खुल गई हैं। जलनिकासी की सारी तैयारी पानी में ही बह गई हैं। नाला और सड़क निर्माण के बाद भी मोहल्ले के लोग जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं। नगर निगम के वार्ड आठ के बरमसिया रजक टोला में नाला और पीसीसी पथ का निर्माण 11 लाख 48 हजार 326 रुपये की लागत से हुई, लेकिन नाला और सड़क निर्माण के बाद भी लोगों को जलजमाव की समस्या से निजात नहीं मिल रही हैं। स्थानीय संतोष रजक, गणपत, छोटू यादव ने बताया कि सड़क और नाला निर्माण के बाद भी बारिश के दिनों में सड़क पर घुटना भर पानी जमा रहता हैं। निचले स्तर के कई मकानों में पानी प्रवेश कर गया है। कई लोग बाल्टी-मग के सहारे अपने घरों से पानी निकालते रहे हैं। कहा कि जलजमाव से सड़कों पर आवाजाही करने वाले को काफी कठिनाई हो रही हैं। सड़क और नाला बनने से भी जल निकासी की मुख्य समस्या बनी हुई हैं।

chat bot
आपका साथी