लिग अनुपात के बाद मतदाता सूची सशक्तीकरण में कटिहार अव्वल

कटिहार। मतदाता सूची लिग अनुपात में देश के टॉप फाइव में स्थान बनाने के बाद मतदाता सूची सशक्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 08:59 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 08:59 PM (IST)
लिग अनुपात के बाद मतदाता सूची 
सशक्तीकरण में कटिहार अव्वल
लिग अनुपात के बाद मतदाता सूची सशक्तीकरण में कटिहार अव्वल

कटिहार। मतदाता सूची लिग अनुपात में देश के टॉप फाइव में स्थान बनाने के बाद मतदाता सूची सशक्तीकरण में सूबे में कटिहार पहले स्थान पर पहुंच गया है।

कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से आए प्रवासी लोगों के घर-घर सर्वे के दौरान वोटर लिस्ट में पंजीकृत होने से वंचित अर्हता प्राप्त लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का काम किया गया। इस वर्ष मार्च महीने से सितंबर तक कुल 89937 नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया। इसमें 70402 महिला मतदाता का नाम शामिल है। इस दौरान 18 से 19 आयुवर्ग के 26450 नए मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में पंजीकृत किया गया है। पिछले वर्ष तक युवा वोटरों की संख्या घटकर 19883 तक आ गई थी। इस आयु वर्ग के 46333 नए युवा मतदाता विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। लॉकडाउन के दौरान कोरोना से बचाव और प्रबंधन को लेकर प्रशासनिक स्तर से शुरू की गई कवायद के बीच अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने को लेकर बीएलओ, आंगनबाड़ी सेविका व जीविका दीदियों के सहयोग से विशेष अभियान चलाया गया।

उपविकास आयुक्त की मॉनिटरिग में कम मतदान प्रतिशत वाले 183 बूथों को चिन्हित कर विशेष अभियान चलाया गया। नाम पंजीकृत कराने को लेकर पंचायत व गांव स्तर पर 1.6 लाख पंपलेट का वितरण किया गया। मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर प्रत्येक मतदान केंद्र पर आठ विशेष शिविर लगाया गया।

88500 प्रवासी श्रमिकों के मोबाइल पर भेजे गए एसएमएस

वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने को लेकर जिले में अनूठी पहल की गई। लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से लौटे 88500 प्रवासी श्रमिकों के मोबाइल पर नाम पंजीकृत कराने को लेकर एसएमएस संदेश दिया गया। सर्वेक्षण में 84969 श्रमिकों का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत पाया गया। 5728 प्रवासी श्रमिक का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत कर उन्हें वोटर बनाया गया। विशेष पुनरीक्षण और सतत अद्यतीकरण में जोड़े गए सर्वाधिक नाम पिछले पांच वर्षों के अनुपात में इस वर्ष मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण और सतत अद्यतीकरण में सबसे अधिक नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं। साल 2016 में विशेष पुनरीक्षण में 26425, सतत अद्यतीकरण में 4600, वर्ष 2017 में 27059 तथा 44654, वर्ष 2018 में 29956 तथा 2077, वर्ष 2019 में 52966 तथा 24756, वर्ष 2020 में आठ अगस्त तक 47453 नाम जोड़े गए। इस वर्ष मार्च से मार्च से सितबर तक कुल 89937 नए मतदाताओं का नाम पंजीकृत किया गया। 18 से 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं का नाम इस वर्ष पिछले पांच साल के अनुपात में सबसे अधिक पंजीकृत किया गया है।

chat bot
आपका साथी