सीएम ने की टीकाकरण महाअभियान की शुरूआत

कटिहार। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने वर्चुअल माध्यम से छह माह में छह करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाए जाने को लेकर मेगा महाअभियान की शुरूआत की। जिले में छह माह के भीतर 22 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 10:20 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 10:20 PM (IST)
सीएम ने की टीकाकरण महाअभियान की शुरूआत
सीएम ने की टीकाकरण महाअभियान की शुरूआत

कटिहार। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने वर्चुअल माध्यम से छह माह में छह करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाए जाने को लेकर मेगा महाअभियान की शुरूआत की। जिले में छह माह के भीतर 22 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर अग्रसेन भवन में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी उदयन मिश्रा, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, सिविल सर्जन डॉ. डीएन पांडे, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. डीएन झा मुख्य रूप से मौजूद थे। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में 10 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 40 टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। टीकाकरण के लिए अब कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने की भी जरूरत नहीं है। टीकाकरण महाअभियान के पहले दिन जिले में 8200 से अधिक लोगो को कोरोना का टीका लगाया गया। प्रत्येक दिन 12 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।

जैन अतिथि भवन स्थित टीकाकरण केंद्र में सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी