एक जुलाई को मेगा शिविर में 50 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य

कटिहार। राज्य सरकार द्वारा छह माह में छह करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले के लिए 22 लाख लोगों को छह माह में टीका लगाया जाएगा। इसको लेकर एक जुलाई को सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से टीकाकरण मेगा शिविर आयोजित किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 08:38 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 08:38 PM (IST)
एक जुलाई को मेगा शिविर में 50 हजार 
लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य
एक जुलाई को मेगा शिविर में 50 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य

कटिहार। राज्य सरकार द्वारा छह माह में छह करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले के लिए 22 लाख लोगों को छह माह में टीका लगाया जाएगा। इसको लेकर एक जुलाई को सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से टीकाकरण मेगा शिविर आयोजित किया जाएगा। मेगा शिविर में 50 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। मेगा शिविर की सफलता को लेकर जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग व वरीय अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में आईसीडीएस ,जीविका एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद थे। डीएम ने कहा कि जिन गांवों में टीकाकरण नहीं हुआ है या लक्ष्य से काफी कम है, वहां टीकाकरण को लेकर सघन प्रचार- प्रसार किया जाए। जिस घर में सभी वयस्क लोगों ने टीका ले लिया हो, ऐसे घरों में जागरूकता संबंधी स्टिकर लगाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। डीएम ने कहा कि एक जुलाई को आयोजित होने वाले मेगा शिविर को लेकर 200 टीककारण केंद्र बनाया जाएगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ व सीडीपीओ को जिलाधिकारी ने माइक्रो प्लान उपलब्ध कराने का निर्देश। दिया। जिलाधिकारी ने बैठक में 21 जून के टीकाकरण मेगा शिविर की अच्दी उपलब्धि पर सभी विभागों के अधिकारियों, सेविका, सहायिका, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों को धन्यवाद दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि एक जुलाई को भी मेगा शिविर में आपसी सहयोग व समन्वय से टीकाकरण का लक्ष्य हमलोग हासिल करेंगे। डीएम ने प्रखंडवार टीकाकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि कम उपलब्धि वाले प्रखंडों के पदाधिकारी टीकाकरण को गंभीरता से लेते हुए अभियान की गति तेज करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी