स्पेशल इंटरसिटी के परिचालन की अवधि बढ़ी

कटिहार। कटिहार व पटना के बीच रविवार को छोड़ प्रतिदिन अप डाउन में चलने वाली स्पेशल ट्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:26 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:26 PM (IST)
स्पेशल इंटरसिटी के परिचालन की अवधि बढ़ी
स्पेशल इंटरसिटी के परिचालन की अवधि बढ़ी

कटिहार। कटिहार व पटना के बीच रविवार को छोड़ प्रतिदिन अप डाउन में चलने वाली स्पेशल ट्रेन इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन की अवधि को रेल प्रशासन द्वारा एक महीने के लिए बढ़ा दी गई है।

जानकारी के अनुसार, यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दीपावली और छठ को देखते हुए ट्रेन परिचालन की अवधि आगामी 30 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है। वही रेल प्रशासन द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने हेतु दो जोड़ी स्पेशल पूजा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरु किया गया है। इसमें जोगबनी से नई दिल्ली एवं कामाख्या से मध्यप्रदेश के डॉ. अंबेडकर नगर तक जाने वाली ट्रेन शामिल है। ये ट्रेनें भाया कटिहार होकर साप्ताहिक रूप में अप डाउन में परिचालित होगी। वही इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी