एसएलआर व स्पेशल पार्सल ट्रेन में अग्रिम बुकिग की सुविधा

कटिहार। रेलवे ने व्यापारियों एवं ट्रांसपोर्टर को यात्री ट्रेनों के एसएलआर व स्पेशल पार्सल ट्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:24 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 10:24 PM (IST)
एसएलआर व स्पेशल पार्सल ट्रेन 
में अग्रिम बुकिग की सुविधा
एसएलआर व स्पेशल पार्सल ट्रेन में अग्रिम बुकिग की सुविधा

कटिहार। रेलवे ने व्यापारियों एवं ट्रांसपोर्टर को यात्री ट्रेनों के एसएलआर व स्पेशल पार्सल ट्रेन में माललोडिग के लिए अग्रिम बुकिग की सुविधा देने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी शुभानन चंद्रा ने बताया कि सभी रेलवे स्टेशनों पर इसकी सुविधा दी जाएगी। माल लोडिग के लिए पार्सल के स्थान की अग्रिम बुकिग 120 दिन पूर्व तक की जा सकेगी। इसके लिए व्यापारियों को कुल माल किराया का 10 प्रतिशत अग्रिम के रूप में जमा करना होगा। ट्रेन रवाना होने के 72 घंटे पूर्व शेष राशि जमा करानी होगी। अग्रिम बुकिग 72 घंटे पूर्व तक रद कराया जा सकता है। बुकिग रद कराने पर अग्रिम भुगतान का 50 प्रतिशत वापस किया जाएगा। तय समय सीमा के बाद बुकिग रद कराने पर माल किराया की राशि वापस नहीं की जाएगी। ट्रेन रद होने या किसी कारण से सामान गंतव्य तक नहीं पहुंच पाने की स्थिति पूरी राशि वापस की जाएगी। माल लोडिग के नए नियम से कारोबार के लिए व्यापारियों को पूर्व नियोजित योजना बनाने में सुविधा होगी। वहीं रेलवे के साथ अधिक से अधिक ट्रैफिक को जोड़ने में भी मदद मिलेगी।

chat bot
आपका साथी