रिसाइकिल प्लास्टिक के उपयोग के लिए किया जाएगा जागरूक

कटिहार। कटिहार रेलमंडल सहित पूसी रेल के सभी पांच रेलमंडलों में स्वच्छता पखवाड़ा के दौ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:09 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 10:09 PM (IST)
रिसाइकिल प्लास्टिक के उपयोग 
के लिए किया जाएगा जागरूक
रिसाइकिल प्लास्टिक के उपयोग के लिए किया जाएगा जागरूक

कटिहार। कटिहार रेलमंडल सहित पूसी रेल के सभी पांच रेलमंडलों में स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पूसी रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी शुभान चंद्रा ने बताया कि रेल क्षेत्र में 30 सितंबर तक यह अभियान चलाया जाना है। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर से सभी रेलवे स्टेशनों पर सिगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगा दी गई है। रेलवे स्टेशन पर अधिकृत दुकानदारों को रिसाइकिल प्लास्टिक के उपयोग को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण दिया जाएगा। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमलोगों एवं रेलयात्रियों को स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। सभी स्टेशनों पर बैनर, पोस्टर लगाने के साथ रेल परिसर में पौधारोपण किया जाएगा। इस अभियान में सेवानिवृत रेलकर्मी का भी सहयोग लिया जाएगा। रेल परिसर में प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी