भुगतान नहीं होने के विरोध में भूख हड़ताल करेंगे रेलवे संवेदक

कटिहार। कटिहार रेल मंडल के रेलवे संवेदकों द्वारा बकाया भुगतान की मांग को लेकर इरप्प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:04 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 10:04 PM (IST)
भुगतान नहीं होने के विरोध में 
भूख हड़ताल करेंगे रेलवे संवेदक
भुगतान नहीं होने के विरोध में भूख हड़ताल करेंगे रेलवे संवेदक

कटिहार। कटिहार रेल मंडल के रेलवे संवेदकों द्वारा बकाया भुगतान की मांग को लेकर इरप्पा के नेतृत्व में लगातार आंदोलन किया जा रहा है। इरप्पा के अध्यक्ष भुवन रावल ने बताया कि कटिहार मंडल के सभी विभागों के संवेदक, इंजीनियरिग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल एवं सिग्नल विभाग में 2018 एवं 2019 से बकाया राशि के भुगतान को लेकर पिछले छह मार्च को एक दिवसीय हड़ताल किया था और डीआरएम को एक ज्ञापन भी सौंपा था। 17 जून को जीएम मालीगांव को भी पत्र के माध्यम से बकाया भुगतान के बारे में अवगत करा दिया गया है। लेकिन भुगतान को लेकर पहल नहीं की गई है। कहा कि आठ जुलाई को डीआरएम बिल्डिग संवेदकों की बैठक होगी। बैठक में बकाया राशि का भुगतान, समय वृद्धि, पैनाल्टी लगने वाले संवेदकों की कार्रवाई पर चर्चा की जाएगी। कहा कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो रेलवे संवेदक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी