मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना से 17 पैक्स खरीदेगा ट्रैक्टर व रोटाबेटर

कटिहार। कृषि यांत्रिकीकरण को बढ़ावा देने तथा लघु और सीमांत किसानों तक कृषि यांत्रिकीकरण का लाभ पहुंचाकर कृषि उपज में वृद्धि और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना प्रारंभ की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 10:35 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 10:35 PM (IST)
मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना से  17 पैक्स खरीदेगा ट्रैक्टर व रोटाबेटर
मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना से 17 पैक्स खरीदेगा ट्रैक्टर व रोटाबेटर

कटिहार। कृषि यांत्रिकीकरण को बढ़ावा देने तथा लघु और सीमांत किसानों तक कृषि यांत्रिकीकरण का लाभ पहुंचाकर कृषि उपज में वृद्धि और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना प्रारंभ की गई है।

इस योजना के तहत प्रथम चरण में जिले के 17 पैक्सों का चयन किया गया है। चयनित समितियों द्वारा जेम पोर्टल के माध्यम से आपूर्तिकर्ताओं को 15 ट्रैक्टर और नौ रोटाबेटर खरीदारी का आदेश निर्गत किया गया है। यह खरीदारी आठ जुलाई तक कर लिया जाना है। प्रभारी जिला सहकारिता पदाधिकारी रविकांत सिंहा ने बताया कि किसान कृषि से संबंधित मशीनों को खरीदने के लिए अक्सर असमर्थ होते हैं जिससे उन्हें कृषि कार्य में परेशानी आती है और उसका असर कृषि पर भी पड़ता है। राज्य सरकार ने अपने राज्य के किसानों की मुश्किलों को कम करने के लिए मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना लाई है। इसके तहत वे सभी किसान जो कि आर्थिक रूप से कमजोर हैं, वे इस योजना के माध्यम से मशीनों को किराए पर ले सकते हैं। इसके लिए किसानों को केवल नाम मात्र का किराया देना होगा। 17 पैक्स में होगी ट्रैक्टर की खरीदारी :

जिला सहकारिता विभाग की ओर से इस योजना के लिए कुल 17 पैक्सों का चयन किया गया है जिनमें से 10 पैक्स केवल ट्रैक्टर की खरीदारी करेगा वही सात पैक्स ट्रैक्टर और रोटाबेटर दोनों की खरीदारी करेगा।

बरारी प्रखंड का बैसा गोविन्दपुर, उत्तरी भंडारतल, बरेटा, आजमनगर प्रखंड का महेशपुर, जोकड़, कदवा प्रखंड का निस्ता, फलका का सालेहपुर, मनिहारी प्रखंड का मनोहरपुर, कोढ़ा प्रखंड का विनोदपुर एवं मनसाही प्रखंड के चितौरिया पैक्स को केवल ट्रैक्टर की खरीददारी का आदेश निर्गत किया गया है। वहीं बरारी प्रखंड के सिक्क्ट, आजमनगर प्रखंड के आजमनगर, चोलहर, कदवा प्रखंड के कुम्हड़ी, परभेली, प्राणपुर प्रखंड के धरहन एवं कोढ़ा प्रखंड के सिमिरया उत्तर पैक्स को ट्रैक्टर और रोटाबेटर खरीदने का आदेश निर्गत किया गया है।

इस योजना से किसानों की सहायता :- जिन किसानों के पास कृषि के लिए खुद की मशीनें नहीं होती है एवं उसे लेने के लिए वे सक्षम नहीं है तो उन्हें अब इस योजना के आने से अन्य किसानों से उच्च दरों पर मशीनें किराए पर लेने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसके बजाय वे राज्य सरकार से नाम मात्र के किराए का भुगतान कर मशीनें ले सकते हैं। इस योजना से आम किसान मशीनों का उपयोग कर अधिक फसलों का उत्पादन कर दोगुनी कमाई कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी