चिकित्सक के घर से तीन लाख के जेवरात व 60 हजार नकदी की चोरी
कटिहार। फलका थाना क्षेत्र गोविदपुर गांव में अज्ञात चोरों ने गांववासी सह ग्रामीण चिकित्सक प्रमोद
कटिहार। फलका थाना क्षेत्र गोविदपुर गांव में अज्ञात चोरों ने गांववासी सह ग्रामीण चिकित्सक प्रमोद कुमार सिंह के घर भीषण चोरी की घटना को अंजमा दिया। शनिवार की रात चोरों ने ताला तोड़ घर में घुस गए और बक्सा और अलमीरा आदि का लॉकर तोड़कर 60 हजार रुपये नकदी, तीन लाख के जेवरात सहित पीतल के बर्तन सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली। गृहस्वामी सपरिवार एक शादी समारोह में भाग लेने भागलपुर गए थे। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की।
गृह स्वामी सह ग्रामीण चिकित्सक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि 26 फरवरी को वे सपरिवार शादी में शरीक होने अपने ससुराल भागलपुर गए थे।इसी दौरान रविवार को दिन के करीब बारह बजे पड़ोसियों ने फोन से सूचना दी कि आपके घर का ताला टूटा पड़ा है और चोरी होने की आशंका है।सूचना मिलते ही जब वे घर पहुंचे तो देखा कि घर के अंदर अलमीरा से चोरों ने 60 हजार रुपया नगद ,करीब तीन लाख के जेवरात व पीतल के बर्तन सहित अन्य समानों की चोरी कर ली है। दरवाजे व घर का ताला काटकर अज्ञात चोरों ने इस भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने सदलबल मौके पर पहुंच इसकी जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही मामले का उदभेदन कर लिया जाएगा।