तैराकी के दौरान युवक करते हैं स्टंट

खगड़िया। अलौली प्रखंड क्षेत्र में डूबने से अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बीत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 12:04 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:08 AM (IST)
तैराकी के दौरान युवक करते हैं स्टंट
तैराकी के दौरान युवक करते हैं स्टंट

खगड़िया। अलौली प्रखंड क्षेत्र में डूबने से अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बीते दिनों शहरबन्नी पंचायत में कोसी नदी में तैराकी के दौरान डूबने से एक बच्चे की मौत हुई। लगातार ऐसी मौतें होती रही है। इसके बावजूद लोग इसे लेकर जागरूक नहीं हो रहे हैं। वर्तमान में बाढ़ के कारण कई गांवों में पानी है। बाढ़ के पानी में बच्चे और युवा स्नान के साथ तैराकी करते हैं। इतना ही नहीं वे तैराकी के दौरान स्टंट भी करते हैं। पुल, पुलिया व अन्य ऊंचे स्थानों से कलाबाजी के साथ सीधे पानी में कूदते हैं। जिसमें जोखिम है। इसे लेकर न तो अभिभावक ही सजगता दिखाते है और न ही प्रशासनिक स्तर पर ही इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है। जबकि डूबने की कई घटना इसके उदाहरण हैं।

सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि बाढ़ के पानी व नदी में तैराकी पर रोक लगाने को लेकर आमलोगों सहित जनप्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान दिए जाने को लेकर कई बार कहा गया है। इसे लेकर अभिभावकों को जागरूक होना होगा।

chat bot
आपका साथी