नामांकन तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर प्राचार्य का किया घेराव

कटिहार। कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लगा होने तथा जिले में बाढ़ की स्थिति को देखत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:28 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:28 PM (IST)
नामांकन तिथि बढ़ाने की मांग को
लेकर प्राचार्य का किया घेराव
नामांकन तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर प्राचार्य का किया घेराव

कटिहार। कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लगा होने तथा जिले में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन ने मंगलवार को डीएस कॉलेज के प्राचार्य का घेराव कर नामांकन तिथि बढ़ाने की मांग की। स्टूडेंट फेडरेशन के जिलाध्यक्ष मु. इकबाल ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के अधिकांश वार्ड कोरोना संक्रमण को लेकर कंटेनमेंट जोन घोषित है। लॉकडाउन के कारण वाहनों का परिचालन बंद है। वहीं कई प्रखंड में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सात अगस्त से इंटर नामांकन की तिथि घोषित होने से विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नामांकन में जाति प्रमाणपत्र अनिवार्य किए जाने से प्रमाणपत्र के लिए छात्र कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। प्रखंड व अंचल कार्यालय में आरटीपीएस काउंटर प्राय: बंद रहने के कारण छात्रों को प्रमाणपत्र निर्गत नहीं हो पा रहा है। कई छात्र नामांकन से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए विषयवार अलग अलग काउंटर की व्यवस्था होनी चाहिए। काउंटर की कमी से शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में कालेज के प्राचार्य ने कहा कि कोरोना संक्रमण एवं बाढ़ की स्थिति को लेकर नामांकन तिथि बढ़ाने को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया है। इस मौके पर विक्की आलम, यासीन, तौफिक आलम, सौरभ राज, सउद आलम, जमील खान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी