एथलेटिक्स मीट का समापन, अव्वल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

कटिहार। रेलवे मैदान में चल रहे दो दिवसीय अंतर विभागीय एथलेटिक्स मीट का शुक्रवार को समापन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 08:13 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 08:13 PM (IST)
एथलेटिक्स मीट का समापन, 
अव्वल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
एथलेटिक्स मीट का समापन, अव्वल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

कटिहार। रेलवे मैदान में चल रहे दो दिवसीय अंतर विभागीय एथलेटिक्स मीट का शुक्रवार को समापन हो गया। मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक रविन्द्र कुमार वर्मा द्वारा सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर रेल मंडल के सभी अधिकारी उपस्थित थे। मंडल क्रीड़ा अधिकारी सह वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त राजेंद्र बी रुपनावर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मंडल एथलेटिक्स सचिव दिलीप कुमार साह भोला के साथ ट्रैक एवं फिल्ड जज चंदन सेन, अभिजित पाल, सतदल दे, रविन्द्र अधिकारी, मनोज पासवान, गणेश प्रसाद, रामाशीष पासवान, दिनेश पासवान, विप्लव दास, बिनोद चौधरी, आनंद सिंह, सुनील कुमार, जंग बहादुर चौधरी, बेद प्रकाश ठाकुर को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा 100 मीटर दौड़ पुरुष में प्रथम रहे मनोज दास, द्वितीय राहुल, तृतीय अमित कुमार राम को भी सम्मानित किया गया। लंबी कूद पुरुष में राहुल कुमार, द्वितीय मनोज दास व तृतीय स्थान पर रहे प्रवीण संगल रहे। लंबी कूद महिला में रुबी मंडल प्रथम, द्वितीय अंजु कुमारी, तृतीय बंदना, कुमारी रही। 5000 मीटर दौड़ पुरुष में प्रथम सतीश कुमार, द्वितीय सुनील सिंह व तृतीय स्थान पर अमरजीत धाका रहे। भाला फेंक में प्रथम प्रमोद कुमार यादव द्वितीय सतीश कुमार एवं तृतीय स्थान पर शिवू कुमार दास, महिला भाला प्रक्षेपण में प्रथम डिम्पल सिंह, द्वितीय सतदल दे व तृतीय स्थान पर सोनाली सरीन रही। 800मीटर दौड़ में पुरुष प्रथम सुनील सिंह, दूसरे स्थान पर मनोज कुमार दास तृतीय उज्जल धर रहे। पुरुष वर्ग में मनोज कुमार दास एवं महिला वर्ग में रुबी मंडल ओवरआल चैंपियन रही। मुख्य अतिथि के रविद्र कुमार वर्मा में सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए उन्हें बधाई दी एवं उन्हें उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी क्रम में डीआरएससी के सफल प्रदर्शन पर स्पो‌र्ट्स अधिकारी व आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट को भी डीआरएम द्वारा सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी