मेंस डबल में मुजफ्फपुर ने मुंगेर को हराया

कटिहार। बरारी के गांधी स्मृति भवन काढ़ागोला के प्रांगण में आयोजित सी स्मिथ अंतरजिला बैंडमि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 09:41 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 09:41 PM (IST)
मेंस डबल में मुजफ्फपुर ने मुंगेर को हराया
मेंस डबल में मुजफ्फपुर ने मुंगेर को हराया

कटिहार। बरारी के गांधी स्मृति भवन काढ़ागोला के प्रांगण में आयोजित सी स्मिथ अंतरजिला बैंडमिटन टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार मध्य रात्रि खेला गया। तीन दिवसीय इस डे नाईट प्रतियोगिता के फाइनल में मैन ऑफ द मैच दिव्यांशू (कटिहार) एवं राईजिग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट प्रांजल वीर (मुजफ्फरपुर) घोषित किए गए। टूर्नामेंट के फाइनल में मेंस सिगल में राहुल (मुजफ्फरपुर) ने रोहित (मुजफ्फरपुर) को दो-एक से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वही मेंस सीनियर डबल में राहुल - रोहित (मुजफ्फरपुर) की जोड़ी ने विनय एंड पार्टनर (तारापुर, मुंगेर) को दो-शून्य से हराया। जूनियर सिगल मे आदित्य (कटिहार) ने दिव्यांशू (कटिहार) को दो-एक से हराया। वही जूनियर डबल में चंदू एंड पार्टनर (मुजफ्फरपुर) ने विनय एंड पार्टनर (मुंगेर) को दो-शून्य से हराया। सब जूनियर सिगल में पराग (तारापुर, मुगेर) ने गगन (मुजफ्फरपुर) को दो-एक से हराया। सब जूनियर डबल में पराग एंड पार्टनर (तारापुर) ने गगन एंड पार्टनर (मुजफ्फरपुर) को दो-एक से हराया। इवेंट ग‌र्ल्स सिगल में मिलन रानी (पूर्णिया) ने शमीमा (पूर्णिया) को दो-एक से हराया। ब्रॉय किट्स सिगल में प्रांजलवीर (मुजफ्फरपुर) ने आशीष (मुजफ्फरपुर) को दो शून्य से हराया। सभी विजेता, उपविजेता प्रतिभागियो को भाजपा नेत्री सह मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के राष्ट्रीय सचिव बबीता कुमारी यादव, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सहित आयोजन समिति के सोलेमन, राकेश पॉल, प्रवेश डेविड, प्रेम जॉनथॉन, एमडी हरजीत सिंह सोढ़ी, पूर्व खिलाड़ी नीरज गुप्ता आदि ने ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार भेंटकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका नीरज कुमार, अजय मुनका, साहिल, पवन चौरसिया, अनिश गुप्ता, अंकित अग्रवाल, वंश गांधी, प्रथम गांधी, विराट सिंह, मेहर सिंह आदि खेलप्रेमियों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी