इंगल पब्लिक स्कूल को हराकर जंगला टाल की टीम विजयी

कटिहार। बिहार पुलिस सप्ताह के तहत अमदाबाद प्रखंड के इंद्रावती उच्च विद्यालय के खेल मैदान में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 12:07 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 12:07 AM (IST)
इंगल पब्लिक स्कूल को हराकर जंगला टाल की टीम विजयी
इंगल पब्लिक स्कूल को हराकर जंगला टाल की टीम विजयी

कटिहार। बिहार पुलिस सप्ताह के तहत अमदाबाद प्रखंड के इंद्रावती उच्च विद्यालय के खेल मैदान में शनिवार को एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसका उदघाटन थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने किया। इसमें कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें मुख्य अतिथि के रुप में मनिहारी सर्किल इंस्पेक्टर सुजाता कुमारी, प्रखंड प्रमुख गोपाल प्रसाद सिंह, सहित कई गणमान्य एवं प्रबुद्ध लोग मौजूद थे। आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट में अपने-अपने सेमीफाइनल मैच जीतकर ईगल पब्लिक स्कूल एवं जंगला टाल की टीम फाइनल में पहुंची। फाइनल मुकाबले में जंगला टाल की टीम ने इगल पब्लिक स्कूल को एक गोल से हराकर कप पर कब्जा कर लिया। हालांकि इगल पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने भी काफी बेहतर प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट समापन के बाद विजेता टीम जंगला टाल को पुलिस इंस्पेक्टर सुजाता कुमारी एवं थानाध्यक्ष नरेश कुमार द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई। साथ ही 21 सौ नगद पुरस्कार भी दिया गया। वहीं उप विजेता टीम, ईगल पब्लिक स्कूल को प्रखंड प्रमुख एवं पूर्व प्रखंड जदयू अध्यक्ष राजकुमार शाह द्वारा उप विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई। साथ ही 16 सौ रुपए भी पुरस्कार स्वरुप दिए गए। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार उदय मुर्मू को दिया गया। फाइनल मैच में एक गोल करने वाले सोनत हैम्ब्रम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट में कमेंट्री शेख सद्दाम द्वारा किया गया। वहीं मैच रेफरी का कार्य शेख बिल्टू, पंकज कुमार ग्रोवर व मु. शाहनवाज ने किया। टूर्नामेंट समापन के दौरान मनिहारी इंस्पेक्टर सुजाता कुमारी एवं थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने कहा कि बिहार पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य पुलिस पब्लिक के संबंध को और बेहतर बनाना है। वही इंस्पेक्टर सुजाता कुमारी ने कहा कि किसी भी तरह की समस्या हो तो बेझिझक थाना पहुंचकर पुलिस से शिकायत करें। इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष ए के राय, एएसआई कामता राम, पूर्व प्रखंड जदयू अध्यक्ष राजकुमार साह, दीनानाथ शर्मा, शेख सद्दाम, बिजली विभाग के कनीय अभियंता पियूष कुमार, पूर्व मुखिया शेख राजीक, राजेश यादव, मोहन यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी