चिल्ड्रेंस हैप्पी होम के बच्चों का रहा बेहतर प्रदर्शन

कटिहार। शहर के रोजितपुर स्थित चिल्ड्रेंस हैप्पी होम स्कूल के शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं न

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 07:29 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 07:29 PM (IST)
चिल्ड्रेंस हैप्पी होम के बच्चों का रहा बेहतर प्रदर्शन
चिल्ड्रेंस हैप्पी होम के बच्चों का रहा बेहतर प्रदर्शन

कटिहार। शहर के रोजितपुर स्थित चिल्ड्रेंस हैप्पी होम स्कूल के शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने 10वी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होकर विद्यालय का मान बढ़ाया है। विद्यालय के प्राचार्य आर.एस. झा ने बताया कि कुल 58 विद्यार्थी 10वी की परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें 11 बच्चों को 90 से 96 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। 27 बच्चों को 80 से 90 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। 20 बच्चों को 60 से 79 फीसदी के बीच अंक प्राप्त हुए हैं। बच्चों द्वारा इस अव्वल प्रदर्शन पर स्कूल के प्रबंध समिति के अध्यक्ष सह विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने इस सफलता पर प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों को बधाई दी है। वही सचिव गोपाल सोनी ने भी इस सफलता पर प्राचार्य एवं शिक्षकों को धन्यवाद दिया है। स्कूल के प्राचार्य आर. एस. झा ने समिति के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि बच्चों द्वारा इस अव्वल प्रदर्शन का श्रेय स्कूल के सभी शिक्षकों एवं बच्चों के कठिन परिश्रम को जाता है। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी