पीरमोकाम व सोहथा उत्तरी पंचायत में ग्रामसभा के जरिए योजनाओं का चयन

कटिहार। पंचायत राज विभाग बिहार पटना एवं जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्रखंड क्षेत्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 09:44 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 09:44 PM (IST)
पीरमोकाम व सोहथा उत्तरी पंचायत में
ग्रामसभा के जरिए योजनाओं का चयन
पीरमोकाम व सोहथा उत्तरी पंचायत में ग्रामसभा के जरिए योजनाओं का चयन

कटिहार। पंचायत राज विभाग बिहार पटना एवं जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के पीरमोकाम एवं सोहथा उत्तरी पंचायत में विकास योजना तैयार की जाने को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता पीरमोकाम में मुखिया विनोद मिर्धा, सोहथा उत्तरी में नीतू सिंह ने की। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी रेखा कुमारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह व कार्यपालक अभियंता राहुल कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे। ग्राम सभा में सर्वप्रथम ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) तैयार किए जाने के लिए विचारों का आदान प्रदान किया गया तथा ग्राम सभा में सभी वार्ड सदस्यों को अपने अपने वार्ड में वार्ड स्तर पर वार्ड सभा कर योजना का प्रस्ताव लेने की बात कही गई। ग्राम सभा में जीपीडीपी के अंतर्गत पंचायती राज विभाग द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, पंचायत विकास, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना के अंतर्गत पंचायत विकास निर्माण को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। ग्राम सभा में प्रखंड विकास पदाधिकारी रेखा कुमारी ने सबकी योजना सबका विकास अभियान 2020 के अंतर्गत योजनाओं पर जानकारी दी तथा उन्होंने कहा कि ग्राम सभा से विकास योजनाओं में पारदर्शिता और गति आएगी,सरकार व विभाग का उद्देश्य है कि सबकी योजना सबका विकास सर जमीन पर शत-प्रतिशत कामयाब हो। मौके पर वार्ड सदस्य पारस टुडडू, शुभंकर झा, यूनुस अंसारी, उमेश साह, कारू मंडल, पूरन देवी, अनीता हेंब्रम, नूतन देवी, ललन कुमार, गणेश मंडल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी