भूमि अधिग्रहण की पेच में फंसा 700 मीटर एनएच 81 का निर्माण

कटिहार। गेड़ाबाड़ी से कटिहार होते हुए प्राणपुर के लाभा तक 42 किलोमीटर लंबी एनएच 81

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:56 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:56 PM (IST)
भूमि अधिग्रहण की पेच में फंसा
700 मीटर एनएच 81 का निर्माण
भूमि अधिग्रहण की पेच में फंसा 700 मीटर एनएच 81 का निर्माण

कटिहार। गेड़ाबाड़ी से कटिहार होते हुए प्राणपुर के लाभा तक 42 किलोमीटर लंबी एनएच 81 का निर्माण कार्य पूरा करा लिया गया है, लेकिन प्राणपुर के लाभा चौक से जोडें़गा गांव तक 700 मीटर की लंबाई में एनएच का निर्माण भूमि अधिग्रहण के पेच में अब तक फंसा हुआ है। उक्त एनएच 81 सड़क बिहार और बंगाल को जोड़ती है। लाभा में 700 मीटर जमीनअधिग्रहण नही होने के कारण अबतक एनएच 81 का निर्माण अधूरा पड़ा है। इस कारण वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। एनएच 81 सड़क बंगाल में एनएच 34 को जोड़ती है। बताते चलें कि लाभा पुल से बंगाल के हरिश्चंद्रपुर तक एनएच का कार्य तेजी से हो रहा है। एनएच 81 से मालदा एवं कोलकाता तक की दूरी कम हो जाएगी। साथ ही व्यापारिक कारोबार भी बढ़ेगा। क्षेत्र के किसान राधेश्याम क्रांति, अब्दुल रब्बान, मु. कालू, सऊद आलम, बलराम यादव, बिसु मंडल, अरुण कुमार सुमन, मु. मतीन, राजू सहित कई किसानों ने बताया कि अब तक एनएच 81 को लेकर उन लोगो की जमीन का अधिग्रहण नही किया गया है। अधिग्रहण को लेकर किसानों को कोई नोटिस भी नही दिया गया है। इस संबंध में सांसद दुलालचंद गोस्वामी ने बताया कि इस दिशा में काम किया जा रहा है। जल्द ही किसानों से जमीन अधिग्रहण कर 700 मीटर की दूरी में एनएच 81 का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी