भूमि अधिग्रहण किए बिना सड़क निर्माण का विरोध

कटिहार। प्रखंड के भर्री पंचायत में जमीन का अधिग्रहण किए बगैर निजी जमीन पर सड़क निर्माण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 10:04 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 10:04 PM (IST)
भूमि अधिग्रहण किए बिना 
सड़क निर्माण का विरोध
भूमि अधिग्रहण किए बिना सड़क निर्माण का विरोध

कटिहार। प्रखंड के भर्री पंचायत में जमीन का अधिग्रहण किए बगैर निजी जमीन पर सड़क निर्माण का भू स्वामियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। बता दें कि पीरगंज से बजराडांगी तक लगभग छह सौ मीटर सड़क मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना के सड़क निर्माण होना है। उक्त सड़क में लगभग एक एकड़ भूमि कई लोगों की निजी है। बिना भूमि का अधिग्रहण किए बगैर सड़क निर्माण की प्रक्रिया पर लोगों ने गहरा आक्रोश जताया है। इस संबंध में भूस्वामी डीगेन विश्वास, सुरेन विश्वास, नित्यानंद यादव, गुणधर सिंह, हरिप्रसाद यादव, हरिश्चन्द्र विश्वास, सत्यनारायण विश्वास, जलधर राय, राकेश सिंह, राजीव सिंह, चेतनारायण सिंह, सुमरित सिंह, रमणी यादव, रखाल सिंह, मनोहर सिंह सहित कई लोगों ने बताया कि उक्त सड़क में लगभग दो दर्जन लोगों की निजी भूमि पड़ता है। उक्त लोगों का ना तो जमीन अधिग्रहण किया गया है और ना ही मुआवजा देने की कोई बात की जा रही है। इसके उलट संवेदक द्वारा बीच बीच में धमकी देकर सड़क बनाने की बात कही जा रही है। लोगों ने इससे संबंधित आवेदन जिलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी को देकर न्याय की गुहार लगाई है। भूस्वामी ने कहा कि जब तक उनलोगों को समुचित मुआवजा नहीं दिया जाएगा, तब तक सड़क का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी