जर्जर सड़क से आवागमन में लोगों को परेशानी

कटिहार। काढ़ागोला रोड स्टेशन से बरारी थाना चौक होते हुए रेलवे फाटक 5 बी के बीच रे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 10:14 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:12 AM (IST)
जर्जर सड़क से आवागमन में लोगों को परेशानी
जर्जर सड़क से आवागमन में लोगों को परेशानी

कटिहार। काढ़ागोला रोड स्टेशन से बरारी थाना चौक होते हुए रेलवे फाटक 5 बी के बीच रेलवे के अधीनस्थ मुख्य सड़क जर्जर होने से आवागमन में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़़ता है। सड़क पर बन आए गड्ढों में बरसात का पानी जमा होने से वाहन चालकों को दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। हल्की बारिश में भी इस सड़क पर भारी जलजमाव हो जाता है। बताते चलें कि इस सड़क मार्ग होकर ही लोग बरारी बाजार, काढ़ागोला रोड स्टेशन, प्रखंड सह अंचल कार्यालय, थाना, बैंक सहित अन्य सरकारी कार्यालय तक पहुंचने के लिए आवाजाही करते हैं। सड़क की खस्ता हालत को लेकर रेलवे के विभागीय अधिकारियों का ध्यान कई बार आकृष्ट कराया। लेकिन मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया है। प्रखंड प्रमुख माला कुमारी ने बताया कि सड़क मरम्मत को लेकर रेलवे का रवैया उदासीन है।

chat bot
आपका साथी