भसना-सपनी मुख्य सड़क पर रेन कट का खतरा

कटिहार। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जहां आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है आवागमन क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:39 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:12 AM (IST)
भसना-सपनी मुख्य सड़क पर रेन कट का खतरा
भसना-सपनी मुख्य सड़क पर रेन कट का खतरा

कटिहार। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जहां आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, आवागमन की समस्या भी जटिल होने लगी है। प्रखंड के लिए महत्वपूर्ण भसना-सपनी पथ के कटने का खतरा भी उत्पन्न हो गया है। इधर कई गांवों में घर-आंगन में पानी प्रवेश कर जाने से स्थिति और विकट हो गई है। वहीं मुख्य सड़क सहित ग्रामीण सड़कों पर रेनकट होने व सड़क के नीचे से मिट्टी खिसकने से सड़क का हाल खस्ता हो रहा है। भसना-सपनी मुख्य सड़क पर मुजफ्फर टोला के करीब सड़क किनारे की मिट्टी धंस गई है। इस कारण कभी भी कटिहार-पूर्णिया को जोड़ने वाली इस सड़क पर आवागमन बाधित हो सकती है। वहीं हसनगंज प्रखंड से डंडखोरा व कोढ़ा प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क पर चांपी पुल के एप्रोच सहित दर्जनों जगहों पर रेनकट होने से राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नवादा मोड़ से जगरनाथपुर गांव जाने वाली पीसीसी सड़क के नीचे से मिट्टी खिसक गया है। इससे यह पथ कभी भी धंस सकता है।

chat bot
आपका साथी