पांच पंचायतों की डगर गूठेली-बैरिया बांध सड़क का हाल बेहाल

कटिहार। आजमनगर प्रखंड़ क्षेत्र के आधा दर्जन पंचायतों के लोगों के लिए अहम झौआ (गूठेली)-बै

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:49 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:49 PM (IST)
पांच पंचायतों की डगर गूठेली-बैरिया बांध सड़क का हाल बेहाल
पांच पंचायतों की डगर गूठेली-बैरिया बांध सड़क का हाल बेहाल

कटिहार। आजमनगर प्रखंड़ क्षेत्र के आधा दर्जन पंचायतों के लोगों के लिए अहम झौआ (गूठेली)-बैरिया बांध सड़क का वर्षों से हाल बेहाल है। कई बार उक्त सड़क की मरम्मत और पक्कीकरण को लेकर सड़क जाम व प्रदर्शन भी हुआ, लेकिन किसी स्तर से कोई पहल नहीं हुई। डेढ़ साल पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी पूनम कुमारी व उपविकास आयुक्त का काफिला प्रखंड़ मुख्यालय से हरनागर पंचायत की ओर निकला तो काफिला इसी जर्जर सड़क से हो कर गुजरा। फिर अधिकारियों को भी आम जन की समस्या का एहसास हुआ। उस वक्त जैसे ही डीएम हरनागर स्थित मनरेगा भवन पहुंची, उन्होंने सबसे पहले जर्जर सड़क की जानकारी मौजूद स्थानीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों से ली थी। स्थानीय लोगों ने भी उक्त सड़क से आवागमन में हो रही कठिनाई का दुखड़ा सुनाया। डीएम सड़क के उद्धार को ले सकारात्मक दिखी और मौजूद अधिकारियों से उक्त सड़क की मरम्मत पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया था। इससे लोगों में नई उम्मीद भी जगी थी। परंतु अब यह उम्मीद भी धाराशायी हो चुकी है। मुखिया शिवनारायण साह, मु शाहबाज, बमबम मंडल, मु इफ्तखार व जिला पार्षद अब्दुल सुभान आदि ने कहा कि तत्कालीन डीएम के सकारात्मक रवैए से दशकों की समस्या दूर होने की उम्मीद जगी थी। परंतु इस दिशा में कुछ नहीं हो पाया। बता दें कि नदी पार के पांच पंचायत की बड़ी आबादी के लिए प्रखंड मुख्यालय, झौआ स्टेशन व अनुमंडल मुख्यालय व जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली यह एक मात्र सड़क है।

chat bot
आपका साथी