डेढ़ साल में ही दरक गई सात निश्चय से बनी पीसीसी सड़क

कटिहार। सात निश्चय योजना के तहत सभी गांव और टोलों में सड़क पक्कीकरण का काम किया जा रहा है। संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में गुणवत्ता मानकों की अनदेखी करने के कारण निर्माण के चंद महीनों के भीतर ही सड़क की हालत खस्ता हो जाती है। ग्रामीणों ने सात निश्चय योजना से बनी सड़क के गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 04:47 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 04:47 PM (IST)
डेढ़ साल में ही दरक गई सात
निश्चय से बनी पीसीसी सड़क
डेढ़ साल में ही दरक गई सात निश्चय से बनी पीसीसी सड़क

कटिहार। सात निश्चय योजना के तहत सभी गांव और टोलों में सड़क पक्कीकरण का काम किया जा रहा है। संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में गुणवत्ता मानकों की अनदेखी करने के कारण निर्माण के चंद महीनों के भीतर ही सड़क की हालत खस्ता हो जाती है। ग्रामीणों ने सात निश्चय योजना से बनी सड़क के गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की है।

प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या नौ में मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्कीकरण योजना के तहत हसनगंज-मोंगरा मुख्य सड़क से खेती सिंह के घर तक करीब डेढ़ वर्ष पूर्व बनाई गई पीसीसी सड़क जर्जर हालत में पहुंच गया है। सड़क क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गई है। बिना मिट्टी डाले घटिया सामग्री से मात्र चार से पांच इंच पीसीसी ढलाई कर सड़क निर्माण कर राशि की निकासी कर ली गई है। इस कारण चारपहिया एवं छोटे मालवाहक वाहनों की आवाजाही से सड़क कई स्थानों पर दरक गई है। शिकायत किए जाने के बाद इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। प्रखंड क्षेत्र में सात निश्चय योजना से बनी सड़कों की कमोबेश यही स्थिति है। ग्रामीणों ने प्रखंड क्षेत्र में सात निश्चय योजना से बनी सड़क के गुणवक्ता की जांच कराए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी