रालोसपा ने दिया धरना, डीएम को सौंपा ज्ञापन

कटिहार। क्वारंटाइन सेंटर में व्याप्त कुव्यवस्था सहित अन्य मुद्?दों को लेकर राष्ट्रीय लोक सम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:55 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:06 AM (IST)
रालोसपा ने दिया धरना, डीएम को सौंपा ज्ञापन
रालोसपा ने दिया धरना, डीएम को सौंपा ज्ञापन

कटिहार। क्वारंटाइन सेंटर में व्याप्त कुव्यवस्था सहित अन्य मुद्?दों को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष उमाकांत आनंद की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष शारीरिक दूरी का पालन करते हुए धरना दिया। धरना के बाद पार्टी के एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में देश भर से लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर पहुंच रहे हैं। ऐसे में सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती इन मजदूरों को अपने गांव व कस्बे में काम मुहैया कराना है। इससे बड़ी आबादी को रोजगार से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार को शार्ट टर्म अवधि में ही नीति बनाकर इन श्रमिकों को सूबे में ही रोजी-रोटी मुहैया कराने की पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रालोसपा ने सरकार से मनरेगा योजना में किसानों को मजदूर के रूप में इस्तेमाल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मनरेगा के मजदूरों का कार्य दिवस कम से कम बढ़ाकर दो सौ दिन करने, मनरेगा के तहत योजनाओं के क्रियान्वयन पर तत्काल रोक लगाने की मांग पार्टी के स्तर से की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही मनरेगा योजना में घोर धांधली चल रही है। दलालों द्वारा मजदूरों के खाते से पैसे की निकासी गैर कानूनी रूप से किया जा रहा है। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, अखिलेश यादव, पिकू कुमार, उमाशंकर सिंह, रवि जायसवाल, अंकित सिंह, महिला जिलाध्यक्ष प्रेमलता जायसवाल, युवा अध्यक्ष मोनू चौधरी व रवि चौधरी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी