आजमनगर में महानंदा का रुख नरम, राहत की बढ़ी उम्मीद

कटिहार। आ•ामनगर प्रखंड अंतर्गत बहरखाल में महानंदा नदी के जलस्तर में लगातार गिरावट दर्ज की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 09:17 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 09:17 PM (IST)
आजमनगर में महानंदा का रुख 
नरम, राहत की बढ़ी उम्मीद
आजमनगर में महानंदा का रुख नरम, राहत की बढ़ी उम्मीद

कटिहार। आ•ामनगर प्रखंड अंतर्गत बहरखाल में महानंदा नदी के जलस्तर में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार संध्या की तुलना में बुधवार दोपहर नदी का रुख थोड़ा नरम रहा। बहरखाल में नदी के जलस्तर में पांच सेंटीमीटर की कमी दर्ज की गई है। वैसे बारिश होने से जलस्तर के बढ़ने-घटने का क्रम जारी रहेगा।

ज्ञात हो कि हर वर्ष जब महानंदा का जलस्तर बढ़ता है तो बहरखाल स्थित स्पर-15 पर दवाब काफी बढ़ जाता है। बहाव तेज होने से स्पर 15 सहित 22 व् 35 पर भी दवाब बनता है। चेन संख्या-38 से स्पर 15 तक लगभग 2 किलोमीटर नदी बांध के काफी करीब होने से स्पर 15 पर दवाब बना रहता है। स्पर 15 अतिसंवेदनशील बिदु माना जाता है। जलस्तर घटने व बहाव तेज होने के कटाव काफी ज्यादा होती है। ऐसे में बांध विभाग के कर्मी नजर बनाए हुए है। वहीं जिन गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया था, वहां भी पानी के घटने का क्रम शुरु हो गया है।

chat bot
आपका साथी