बौराने लगी नदियां, महानंदा नदी चेतावनी स्तर को पार

कटिहार। पहाड़ पर लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां बौराने लगी है। गंगा कोसी मह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 09:02 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 09:02 PM (IST)
बौराने लगी नदियां, महानंदा 
नदी चेतावनी स्तर को पार
बौराने लगी नदियां, महानंदा नदी चेतावनी स्तर को पार

कटिहार। पहाड़ पर लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां बौराने लगी है। गंगा, कोसी, महानंदा एवं बरंडी नदी के जलस्तर में पिछले 24 घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में 20 सेमी तक की वृद्धि दर्ज की गई है। आजमनगर, धबौल एवं दुर्गापुर में महानंदा नदी चेतावनी स्तर के उपर बह रही है। कोसी एवं बरंडी नदी के जलस्तर में भी वृद्धि दर्ज की गई है। नदियां अभी खतरे के निशान से नीचे बह रही है। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल से मिली जानकारी के मुताबिक झौआ में महानंदा का जलस्तर 30.63 मीटर दर्ज किया गया। यहां 12 घंटे में नदी के जलस्तर में 21 सेमी की वृद्धि हुई है। बहरखाल में नदी का जलस्तर 30.35 मीटर, धबौल में 28.95 मीटर, कुर्सेल में 30.58 मीटर, दुर्गापुर में 27.85 मीटर, गोविदपुर में 25.29 मीटर दर्ज किया गया है। गंगा नदी का जलस्तर रामायणपुर में 34.07 मीटर तथा काढ़ागोला में 25.87 मीटर दर्ज किया गया है। रामायणपुर में गंगा के जलस्तर में सात सेमी तथा काढ़ागोला में जलस्तर में 22 सेमी की बढ़ोती हुई है। डुमर में एनएच के समीप बरंडी नदी का जलस्तर 27.56 मीटर दर्ज किया गया है। 12 घंटे के दौरान बरंडी के जलस्तर में नौ सेमी की वृद्धि हुई है। कुरसेला ब्रिज के समीप कोसी नदी का जलस्तर 26.75 मीटर दर्ज किया गया है। कोसी के जलस्तर में 10 सेमी की वृद्धि दर्ज की गई है। नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।

chat bot
आपका साथी