98.8 फीसद अंक लाकर स्काउटिश पब्लिक स्कूल के शशांक बने टापर

कटिहार। सीबीएसई 10वीं का परीक्षा में स्काउटिश पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:29 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:29 PM (IST)
98.8 फीसद अंक लाकर स्काउटिश 
पब्लिक स्कूल के शशांक बने टापर
98.8 फीसद अंक लाकर स्काउटिश पब्लिक स्कूल के शशांक बने टापर

कटिहार। सीबीएसई 10वीं का परीक्षा में स्काउटिश पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की है।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी सह कला शिक्षक कौशिक कर ने बताया कि स्कूल के 267 छात्र छात्रा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। विद्यालय के छात्र शशांक सिंहा ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय ही नहीं जिले में टाप में रहे जबकि दूसरे स्थान पर कुमार आर्यन ने 98.4 प्रतिशत तथा तीसरे स्थान पर रही सपना कुमारी ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। दो छात्राएं श्रेया शीर्ष एवं रोशनी ने 97.6 प्रतिशत,आद्या कुमारी एवं मयंक राज ने 97.4 प्रतिशत, दीया गांगुली एवं सूची कुमारी ने 96.8 प्रतिशत, अंकुश कुमार मंडल एवं श्रुति कुमारीने 96.6 प्रतिशत, ऋषि रंजन, मसीरा फातमा एवं मोहम्मद मीजान अहमद ने 95.8 प्रतिशत, आशू कुमार, श्रद्धा एवं जयदिव्या ने 94.8 प्रतिशत तथा प्रीतम कुमार एवं आयुष झा ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

विद्यालय के निर्देशक डा.अविनाश कुमार ने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों की उपलब्धि जिले के लिए गौरव की बात है। शैलेंद्र कुमार वर्मा, पवन कुमार, मोना यादव ,सुप्रिता सूर, पूर्णेन्दु दास, सुधीर कुमार ठाकुर आदि ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी