राम मंदिर शिलान्यास को ले चहुंओर खुशी, सोशल मीडिया पर बधाईयों का लगा तांता

कटिहार। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर जिले भर में खुश्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:55 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 09:55 PM (IST)
राम मंदिर शिलान्यास को ले चहुंओर खुशी,
सोशल मीडिया पर बधाईयों का लगा तांता
राम मंदिर शिलान्यास को ले चहुंओर खुशी, सोशल मीडिया पर बधाईयों का लगा तांता

कटिहार। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर जिले भर में खुशी का माहौल रहा। कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन का पालन करते हुए जगह-जगह इसको लेकर कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। लेकिन घरों की छतों पर भगवाध्वज लहराकर लोगों ने अपनी खुशी का इजहार किया। सुबह से ही सोशल मीडिया पर बधाई संदेश देने का तांता लगा रहा। शहर में आमदिनों की तरह जनजीवन पटरी पर नजर आया। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की खास नजर रही। चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती रही। यद्यपि इसे लॉकडाउन के अनुपालन को लेकर पुलिस की प्रतिनियुक्ति बताई गई। लॉकडाउन के कारण धार्मिक स्थल बंद रहने के कारण भी विशेष पूजा अर्चना नहीं की गई। लेकिन घरों में लोगों ने राममंदिर शिलान्यास को लेकर पूजा अर्चना की। आरएसस, विहिप, बजररंगदल एवं भाजपा कार्यकर्ता सुबह के समय श्रीराम लिखे भगवा ध्वज के साथ अपने घरों के आगे खड़े नजर आए। शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर संध्या समय घरों में पांच दीप जलाने की अपील को लेकर भी लोग तैयारी में जुटे रहे। लॉकडाउन के बावजूद शिवमंदिर चौक, पटेल चौक सहित अन्य स्थानों पर सड़क किनारे मिट्टी के दिए की दुकानें कुछ देर के लिए लगी। देर शाम कई जगह दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोगों ने घरों में की पूजा अर्चना

राममंदिर शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर लोगों ने घरों में पूजा अर्चना कर मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने पर हर्ष जताया। कोरोना संक्रमण के कारण मंदिरों के पट बंद रहने से किसी तरह की विशेष चहल-पहल मंदिर परिसर में नहीं देखी गई। अयोध्या में प्रधानमंत्री द्वारा भूमि पूजन के दौरान कुछ लोग सार्वजनिक दुर्गामंदिर, कालीबाड़ी मंदिर, मिरचाईबाड़ी स्थित सर्व मनोकामना मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। लोगों ने शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए बाहर से ही पूजा अर्चना की। सुबह से ही टीवी सेट से चिपके रहे लोग

राममंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण को लेकर सुबह से लोग टीवी सेट से चिपके रहे। खासकर शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर घर के बुजुर्गों व महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया। भूमि पूजन को लेकर प्रधानमंत्री के राम जन्मभूमि स्थल पर पहुंचते ही कई घरों से घंटे व शंख ध्वनि के साथ जय श्रीराम के नारे भी सुनाए दिए। पूजन सामग्री व भगवा ध्वज की लोगों ने की खरीदारी

रामजन्म भूमि शिलान्यास को लेकर पूजन सामग्री एवं भगवा ध्वज की खरीदारी को लेकर लोग सुबह से ही अपने घरों से निकल पड़े। लॉकडाउन के कारण दुकान खुला रखने को लेकर समय निर्धारित किए जाने के कारण पूजन सामग्री की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई। घरों की सजावट के लिए कागज से बनी रंगोली की भी लोगों ने खरीदारी की। शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही घरों की साफ-सफाई में लोग जुटे रहे। क्या कहते हैं लोग

चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी ने राममंदिर शिलान्यास पर हर्ष जताते हुए कहा कि भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने से वर्षों पुरानी जनआकांक्षा पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि राममंदिर निर्माण को धार्मिक पहलु से नहीं देखा जाना चाहिए। यह लोगों की आस्था एवं राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। प्रो. शैलेंद्र झा ने मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। मनिहारी निवासी किसान रंजीत ने कहा कि 500 वर्षों बाद अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण का सपना साकार हुआ है।

chat bot
आपका साथी