महाकाल सेना ने मिठाई बांट मनाया जश्न

कटिहार। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर महाकाल सेना द्वारा कार्यालय परिसर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:53 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 09:53 PM (IST)
महाकाल सेना ने मिठाई बांट मनाया जश्न
महाकाल सेना ने मिठाई बांट मनाया जश्न

कटिहार। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर महाकाल सेना द्वारा कार्यालय परिसर के आगे रंगोली बनाकर दीप प्रज्वलित कर मिठाई बांटी गई। कार्यकर्ताओं ने दीपोत्सव मनाया। महाकाल सेना के शिवानंद सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि सतयुग में जैसे श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम को 14 वर्ष के वनवास के बाद वापस आने पर दीपावली मनाई गई थी, बिल्कुल उसी तरह वर्षो के टेंटवास के बाद आज प्रभु श्री राम को उनका वास मंदिर मिला है। इस मौके पर संपूर्ण भारत में आज दीपावली का उत्सव मनाया जा रहा है। हम सनातन धर्मावलंबियों के लिए आज बहुत ही खास दिन है क्योंकि इतिहास के अनुसार हमारे मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया था और बरसों के संघर्ष के पश्चात वर्तमान सरकार के शासनकाल में आज हमें पुन: उस मंदिर पर अधिकार प्राप्त हुआ। प्रभु श्री राम टेंट से निकलकर अपने मंदिर में आने वाले हैं। महाकाल सेना के अध्यक्ष गिरीजेश सिंह ने कहा कि आज भारतवासी बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और वर्षो के संघर्ष के पश्चात आज प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बनाने निर्माण हेतु शिलान्यास एवं भूमि पूजन की गई। इस मौके पर संजय झा, चंदन सिंह, अजीत पांडे, अजय पासवान, दिलीप कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी