रेलवे कर्मचारी संघ ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे कर्मचारी संघ द्वारा बुधवार को डीआरएम रविन्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:54 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:06 AM (IST)
रेलवे कर्मचारी संघ ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन
रेलवे कर्मचारी संघ ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, कटिहार : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे कर्मचारी संघ द्वारा बुधवार को डीआरएम रविन्द्र कुमार वर्मा को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। संघ के मुख्य मांगो में केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी श्रम कानूनों में बदलाव, लॉकडाउन की अवधि में आठ घंटे के बदले 12 घंटे काम करने पर रोक, श्रम कानूनों को निलंबित करने संबंधी अध्यादेश वापस लेने, उद्योगपतियों के हित में श्रम कानूनों में संशोधन बंद करने, महंगाई भत्ता आदि बढ़ाने की मांग शामिल है। इसके अलावा संघ अन्य स्थानीय मुद्दे यथा रेलवे अस्पताल में डॉक्टरों की कमी, रेल क्षेत्र में सड़क एवं नालों की जर्जर स्थिति, जलजमाव सहित अन्य समस्याओं के समाधान की मांग भी ज्ञापन के माध्यम की गई। इस मौके पर संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह, मुख्य संरक्षक चंदेश्वर सिंह, अमित सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष आरके जायसवाल, एसपी सिंह, केके झा, एनके झा सहित संघ के अन्य सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी