कोढ़ा दुर्गा मंदिर में पांच दशक से होती आ रही है पूजा

कटिहार। कोढ़ा प्रखंड के कोढ़ा दुर्गा मंदिर में पिछले पांच दशक से पूजा होती आ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 07:12 PM (IST)
कोढ़ा दुर्गा मंदिर में पांच दशक से होती आ रही है पूजा
कोढ़ा दुर्गा मंदिर में पांच दशक से होती आ रही है पूजा

कटिहार। कोढ़ा प्रखंड के कोढ़ा दुर्गा मंदिर में पिछले पांच दशक से पूजा होती आ रही है। मंदिर की स्थापना 1966 में हुई थी, उसके बाद से यहां प्रत्येक वर्ष धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन होता है। यहां माथा टेकने और पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। हर साल मंदिर में नवरात्र के मौके पर भव्य तरीके से पूजा अर्चना की जाती है। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जाता है। नौ दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान के कारण पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो जाता है। दूर-दराज से भी लोग इस मंदिर में माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं।

सार्वजनिक दुर्गा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रमेश चंद्र मेहता ने बताया कि हमारे पूर्वजों ने 1966 में इस मंदिर का निर्माण किया था। रोजाना यहां श्रद्धालु माता की पूजा अर्चना करने आते हैं, लेकिन नवरात्र के मौके पर नौ दिनों तक श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। कमेटी के लोगों ने बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार मंदिर में पूजा अर्चना हो रही है। मंदिर के अंदर सिर्फ 25 लोगों को ही पूजा करने के लिए जाने दिया जा रहा है। मंदिर परिसर में बिना टीका एवं मास्क लगाए लोगों को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाता है। मंदिर में पूजा करने आए पप्पू मेहता, समीर कुमार, मिथुन, गीता देवी, मोनिका देवी, सावित्री कुमारी, पूजा कुमारी बताते हैं कि इस मंदिर की प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैली है, यहां मन्नत मांगने वाले भक्तों की मुराद पूरी होती है। यहां कोढ़ा स्वास्थ्य विभाग

की ओर से कोरोना टीकाकरण शिविर भी लगाया गया है, जिसमें पूजा में आने वाले लोगों को टीका भी लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी