महाअष्टमी की पूजा-अर्चना को उमड़े श्रद्धालु, खोइंछा भरने के लिए महिलाओं का लगा रहा तांता

कटिहार । नवरात्र की अष्टमी को महागौरी की पूजा अर्चना को लेकर दुर्गा मंदिरों व पूजा पंडालों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 06:47 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 07:22 PM (IST)
महाअष्टमी की पूजा-अर्चना को उमड़े श्रद्धालु, खोइंछा भरने के लिए महिलाओं का लगा रहा तांता
महाअष्टमी की पूजा-अर्चना को उमड़े श्रद्धालु, खोइंछा भरने के लिए महिलाओं का लगा रहा तांता

कटिहार । नवरात्र की अष्टमी को महागौरी की पूजा अर्चना को लेकर दुर्गा मंदिरों व पूजा पंडालों में सुबह से ही श्रद्धालु उमड़ पड़े। सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, मिरचाईबाड़ी स्थित सर्वमंगला दुर्गा मंदिर सहित अन्य मंदिरों व पूजा पंडालों में महाअष्टमी का उपवास रखने वाली महिलाओं द्वारा खोइंछा भरने के लिए तांता लगा रहा। दुर्गा सप्तशती के श्लोक व वैदिक मंत्रोच्चार से वातावरण गुंजायमान हो रहा है। इस बार पूजा समितियों द्वारा बड़े पंडाल का निर्माण नहीं कराए जाने के बावजूद दर्शन व पूजन के लिए देर रात तक लोगों की भीड़ लगी रही है। अष्टमी को लेकर दुर्गा मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। गुरूवार को महानवमी पर देवी दुर्गा के नौंवें रूप सिद्धीदात्री की पूजा अर्चना की जाएगी। भीड़ नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासनिक स्तर से सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। पूजा समितियों द्वारा भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के साथ देवी दुर्गा के दर्शन की अपील श्रद्धालुओं द्वारा की जा रही है। दुर्गा पूजा को लेकर माहौल भक्तिमय बना हुआ है। देर रात तक बाजारों में चहल पहल देखी जा रही है। कन्या पूजन व भोजन कराने की भी लगी रही होड़ महाअष्टमी व महानवमी को कन्या पूजन व भोजन कराने की परंपरा रही है। दुर्गापूजा पर कलश स्थापना और फलाहार पर रहकर देवी दुर्गा की आराधना करने वाले भक्तों द्वारा इस दिन कुंवारी कन्या को देवी का रूप मानकर पूजन व भोजन कराया जाता है। सुबह से ही कन्या पूजन को लेकर होड़ लगी रही। छोटी बच्चियों का श्रृंगार कर पूजा करने के बाद घरों में भोजन कराया गया। पूजा पंडालों में भी श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना व पुष्पांजलि दुर्गा मंदिर के अतिरिक्त श्रद्धालुओं ने दुर्गामंदिर सहित पूजा पंडालों में भी पूजा अर्चना और पुष्पांजलि में शामिल हुए। संध्या समय अष्टमी की महाआरती में बड़ी संख्या में महिला, पुरूष श्रद्धालु शामिल हुए। न्यू संघर्ष क्लब, महामाया पूजा समिति, जय माता दी पूजा समिति सहित विभिन्न् पूजा समिति के पंडालों में देर रात तक दर्शन व पूजन श्रद्धालुओं के लिए आने का सिलसिला जारी रहा। दंडाधिकारी व पुलिस बल की रही तैनाती दुर्गा पूजा पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई है। सीसीटीवी से पल पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। शहर सहित ग्रामीण इलाकों में पुलिस द्वारा सघन गश्ती की जा रही है। पश्चिम बंगाल से सटे सीमावर्ती इलाकों में राउंड द क्लाक चौकसी बरती जा रही है। इंटरनेट मीडिया पर आने वाले पोस्ट पर नजर रखने के लिए साइबर सेल अलर्ट मोड में रखा गया है।

chat bot
आपका साथी