लीड: मंदिरों व पूजा पंडालों के पट खुलते ही दर्शन व पूजा अर्चना के लिए लगी भीड़

कटिहार। मंगलवार को सप्तमी की पूजा अर्चना के साथ मंदिरों व पूजा पंडालों के पट श्रद्धालुओं के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 08:37 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 12:28 AM (IST)
लीड: मंदिरों व पूजा पंडालों के पट खुलते ही दर्शन व पूजा अर्चना के लिए लगी भीड़
लीड: मंदिरों व पूजा पंडालों के पट खुलते ही दर्शन व पूजा अर्चना के लिए लगी भीड़

कटिहार। मंगलवार को सप्तमी की पूजा अर्चना के साथ मंदिरों व पूजा पंडालों के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कालरात्रि की पूजा अर्चना के लिए सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, सर्वमंगला दुर्गामंदिर सहित विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ृ उमड़ी। दर्गासप्तशती के श्लोक व वैदिक मंत्रोच्चार से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। पट खुलने के साथ विशेष पूजा अर्चना की गई। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने मंदिर व पूजा पंडालों मे पूजा अर्चना की। इस बार पूजा समितियों द्वारा बड़े पूजा पंडाल का निर्माण नहीं किया गया है। सोमवार रात से ही पूजा पंडालों में प्रतिमा लाने का सिलसिला शुरू हुआ। देर रात प्राण प्रतिष्ठा कर प्रतिमा स्थापित की गई। पूजा अर्चना को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। सार्वजनिहक दुर्गामंदिर व सर्वमंगला दुर्गामंदिर में कालरात्रि की संध्या महाआरती में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्रा को लेकर माहौल भक्तिमय बना हुआ है। नवरात्रा पर कई श्रद्धालु फलाहार व निर्जला उपवास पर रहकर मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं। मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चार और दुर्गापाठ से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। शहर के बड़ी सार्वजनिक दुर्गामंदिर, मिरचाईबाड़ी स्थित सर्वमंगला मंदिर, मनोकामना मंदिर,हवाई अडडा दुर्गा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में मां दुर्गा के सातवें रूप कालरात्रि की विधिवत पूजा अर्चना की गई। बुधवार को महाअष्टमी की पूजा अर्चना के साथ ही मंदिरों व पूजा पंडालों में खोईंचा भरने महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। शहर के लीडर क्लब,एलडब्लूसी क्ल्ब,बनिया टोला पूजा समिति,यज्ञशाला पुजा समिति,कालीबाडी पूजा समिति,माहमाया पूजा समिति, न्यू सघर्ष क्लब द्वारा इस बार छोटे पंडाल का निर्माण कर पूजा अर्चना की जा रही है।। पंडित चतुरानंद मिश्र ने बताया की अष्टमी को नारियल का भोग,नवमी को धान का लाबा तथा दशमी को तिल का भोग लगाने से अच्छा फल भक्तों को मिलता है। नवरात्रा में क्न्या पूजन व हवन का भी महत्व है । जिले के हसनगंज, फलका, बलरामपुर, बारसोई, प्राणपुर, अमदाबाद, मनिहारी, समेली, बरारी, सेमापुर, आजमनगर, सालमारी, डंडखोरा, कुर्सेला, कदवा, कोढ़ा सहित अन्य प्रखंडों में भी दुर्गापूजा को लेकर उत्साह चरम पर है। पूजा को लेकर प्रशासनिक स्तर से विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी