पंचायत वार्ड सचिव संघ ने दिया धरना

संवाद सूत्र कटिहार पंचायत वार्ड सचिव संघ ने तीन सूत्री मांगो को लेकर समाहरणालय गेट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 09:34 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 09:34 PM (IST)
पंचायत वार्ड सचिव संघ ने दिया धरना
पंचायत वार्ड सचिव संघ ने दिया धरना

संवाद सूत्र, कटिहार: पंचायत वार्ड सचिव संघ ने तीन सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय गेट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। साथ ही जिलाधिकारी उदयन मिश्रा को तीन सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा है। धरना प्रदर्शन के माध्यम से वार्ड सचिव को स्थायी, उचित मानेदय, सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिलाने की मांग मुख्यमंत्री से की हैं। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार राम ने करते हुए कहा कि बिहार के सभी जिले में पंचायत वार्ड सचिव 10वीं पास योग्यता के आधार पर लगभग एक लाख 14 हजार 691 वार्ड सचिव का चयन मुख्यमंत्री सात निश्चिय योजना के अंतर्गत किया गया था। वार्ड सचिव पिछले चार वर्षो से वार्ड का विकास और मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चिय योजना को ईमानदारी पूर्वक धरातल पर उतारते आ रहे हैं। साथ ही अन्य सरकारी कार्य भी लिया जाता हैं। लेकिन आजतक वार्ड सचिव को किसी प्रकार का मानदेय या भत्ता नहीं दिया गया है। आश्वासन दिया जा रहा है कि आपलोगों को भी मिलेगा। अभी तक आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला हैं। जिसके कारण पूरे बिहार के वार्ड सचिव आर्थिक तंगी का शिकार बने हुए है। इनका भविष्य अंधकारमय बना हुआ हैं। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में वार्ड सचिव को रोजगार रहते हुए भी वे बेरोजगार हैं। वार्ड सचिव के कार्य को देखते हुए उन्हें स्थायी करने, उचित मानदेय देने एवं सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की हैं। इस मौके पर राकेश कुमार, मु. नूर आलम, विनय कुमार, मु. काबिल, प्रमोद पासवान, मु. सरफृदीन, मु. मुस्ताक, मीरा देवी, रूचि कुमारी, आशा कुमारी, पुतुल देवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी