जाप ने पांच सूत्री मांग के लिए निकाला लोक न्याय मार्च

कटिहार। जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष अरुण सिंह के नेतृत्व में मिरचाईबाड़ी समाहरणालय के समीप पांच सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को लोक न्याय मार्च निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 09:54 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 09:54 PM (IST)
जाप ने पांच सूत्री मांग के लिए
निकाला लोक न्याय मार्च
जाप ने पांच सूत्री मांग के लिए निकाला लोक न्याय मार्च

कटिहार। जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष अरुण सिंह के नेतृत्व में मिरचाईबाड़ी समाहरणालय के समीप पांच सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को लोक न्याय मार्च निकाला गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पांच सूत्री मांग पढ़ाई नहीं तो शुल्क नहीं, अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त करो, मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ो, नौकरी दो नहीं तो बेरोजगारी भत्ता दो, सबका सेवक पप्पू यादव को रिहा करो को लेकर लोक न्याय मार्च के माध्यम से मांग सरकार से की गई हैं। कहा कि पार्टी द्वारा दिए गए सुझाव पर सरकार जल्द से जल्द अमल करें ताकि बिहार की जनता को इसका सीधा लाभ मिल सके। प्रदेश महासचिव नैयर मसूद खान ने कहा कि सरकार ने चुनाव के समय में 19 लाख रोजगार देने का वादा किया था। वह रोजगार कहां है। लोग पलायन को मजबूर हैं। इसलिए सरकार से आग्रह है कि मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़े ताकि यहां के गरीब मजदूर की भलाई हो सके। जाप नेता राजा आभीर ने कहा कि ऑनलाइन क्लास के नाम पर जिस तरह से निजी विद्यालय अभिभावकों का खून चूस रहे हैं। इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए और एक गाइडलाइन तैयार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी के समय में जिस तरह से छात्र युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। यह बिहार के भविष्य के लिए सही नहीं है। सरकार से मांग करते हैं कि छात्रों, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दे नहीं तो पूरे बिहार में छात्र युवा उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। इस मौके पर छात्र जिलाध्यक्ष चंदन यादव, छात्र जिला उपाध्यक्ष रवि यादव, अजय पोद्दार, मनसाही प्रखंड अध्यक्ष आजाद यादव, नगर अध्यक्ष शैलेश कुमार, शुभम सिंह, पप्पू ब्रिगेड, संतोष पटेल, नीरज पोद्दार, दीपक कुमार, रूपेश झा, पीयूष झा, अब्दुल शकिम, संदीप मेहरा, इम्तियाज, रंजीत पासवान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी